पंजाब: बाढ़ से निपटने में जुटी पंजाब सरकार, 33.50 करोड़ की धनराशि की जारी

पंजाब में बने बाढ़ जैसे हालात के बीच भगवंत मान सरकार ने सभी जिलों को 33.50 करोड़ की राशि जारी की है। राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने बताया कि यह रकम संभावित खतरे से निपटने और मानव जीवन, घरों और जानवरों की हानि को कम करने के लिए अग्रिम राशि के रूप में जारी की गई। 

सभी डीसी को हिदायत दी गई है कि राहत राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण पद्धति के अनुसार संबंधित लाभार्थी के आधार से जुड़े बैंक खाते में जमा की जानी चाहिए, ताकि राहत राशि का दुरुपयोग न हो सकें। इस मुश्किल समय में सरकार आम लोगों के साथ खड़ी है। यह राशि सभी जिलों को भेज दी है। 

अमृतसर को 1.50 करोड़, बठिंडा, बरनाला और फरीदकोट को एक-एक करोड़, फिरोजपुर और फाजिल्का  को डेढ़-डेढ़ करोड़, फतेहगढ़ साहिब को एक करोड़, गुरदासपुर को 1.50 करोड़, होशियारपुर को एक करोड़ और जालंधर, कपूरथला व लुधियाना जिले को 2-2 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

मोगा को 1.50 करोड़, मानसा, मालेरकोटला और पठानकोट को 1-1 करोड़, पटियाला को 2 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है। रूपनगर जिले को 2.50 करोड़, मुक्तसर साहिब को दो करोड़, एसबीएस नगर और मोहाली को एक करोड़ की धनराशि जारी की गई है। संगरूर को 1.50 करोड़ और तरनतारन को 2 करोड़ रुपये मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here