पंजाब: 13 किलो हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने 13 किलो हेरोइन के साथ दो तस्करों का गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान से काबू किए गए हैं। यह जम्मू कश्मीर नेटवर्क अपना रहे थे। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों के नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। जल्द ही बड़े खुलासे होने के आसार हैं। 

पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर हेरोइन लेकर आ रहे हैं जो लैंड रूट अपना रहे हैं। सूचना के बाद सभी जिलों की पुलिस अलर्ट पर थी। इस दौरान सीआईए अमृतसर ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पकड़ी गई हेरोइन के पार्सल बने हुए थे। प्रत्येक पार्सल एक किलो का था। सूत्रों के अनुसार, यह हेरोइन आगे सप्लाई की जानी थी। पुलिस अब इस सारे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में लगी है। पुलिस यह मानकर चल रही है कि इस खेप के पीछे कोई बड़ा आदमी है। ऐसे में पकड़े तस्करों से गहराई से पूछताछ की जा रही है।

पिछले सप्ताह एनसीबी ने पकड़ी थी बीस किलो हेरोइन 
पंजाब में नशे का कारोबार काफी तेज गति से बढ़ रहा है। तस्करों और गैंगस्टरों की आपस में सांझ होने की बात भी सामने आ चुकी है। पिछले सप्ताह एनसीबी की टीम ने लुधियाना से बीस किलो हेरोइन की खेप पकड़ी थी। उसकी जांच में खुलासा हुआ था कि इसके पीछे इंटरनेशनल ड्रग तस्कर काम कर रहे थे। पकड़ी गई हेरोइन आगे सप्लाई की जानी थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया था। जबकि उस गिरोह में शामिल दो अन्य लोगों की भी पहचान हो गई थी। एनसीबी की टीमें अब उन्हें भी दबोचने में जुटी हुई हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here