अजमेर में पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन को मिली स्वीकृति, विधायक ने रेल मंत्री का जताया आभार

अजमेर में पुष्कर विधायक व भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह रावत ने बताया कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव द्वारा पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन (59 किमी) की स्वीकृति जारी हो जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई है। यह रेल लाइन कई दशकों से लंबित पड़ी थी, जिसके लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किया। इसके रूट में भी काफी तकनीकी अडचने थी, जिसका गत बजट में सर्वे पास करवा कर पुन सर्वे करवाया गया।

उन्होंने कहा, अब बताते हुए हर्ष हो रहा है कि बहुप्रतिक्षीत पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन की स्वीकृति जारी हो चुकी है। पुष्कर-मेड़ता जुड़ने का धार्मिक महत्व है। पुष्कर धार्मिक नगरी है, यहां ब्रह्माजी का मंदिर और पवित्र सरोवर है। मेड़ता के पास ही रामस्नेही संप्रदाय की रेण पीठ भी है। रेल कनेक्टिविटी होने से पर्यटन बढ़ेगा। मेरा प्रयास रहेगा कि शीघ्र ही कार्य धरातल पर लाया जाए।

रेल लाइन स्वीकृत करने के लिए मैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विन वैष्णव और सांसद भागीरथ चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। जिन्होंने इस कार्य को मूर्त रूप देने का कार्य कर पुष्कर क्षेत्र वासियों को लाभान्वित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here