ओकुहारा से हारकर पीवी सिंधु विश्व चैंपियनशिप से बाहर, लक्ष्य सेन तीसरे दौर में पहुंचे

बैडमिंटन में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु का खराब फॉर्म जारी है। कोपेनहेगन में खेले जा रहे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में मंगलवार को सिंधु को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, लक्ष्य सेन कोरिया के जियोन हयूक जिन को सीधे गेमों में हराकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।

विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक के साथ भारत की सबसे कामयाब शटलर सिंधु को राउंड ऑफ-32 में जापान की नोजोमी ओकुहारा ने 14-21, 14-21 से हरा दिया। सिंधु ओकुहारा के खिलाफ अटैक करने में कामयाब नहीं हो सकीं। ओकुहारा विश्व चैंपियनशिप में 2017 में गोल्ड मेडलिस्ट और 2019 में सिल्वर मेडलिस्ट रह चुके हैं। यह 16वीं वरीयता प्राप्त सिंधु के करियर में पहली बार है जब वह इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक भी पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाई हैं।

वहीं, दो साल विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले अल्मोड़ा के युवा स्टार लक्ष्य ने दुनिया के 51वें नंबर के कोरियाई को 21-11, 21-12 से हराया। 11वीं वरीयता के सेन की अगले दौर में थाईलैंड के तीसरी वरीयता के कुनलावत से टक्कर हो सकती है। पिछले साल एशिया टीम चैंपियनशिप में जियोन ने लक्ष्य को पराजित किया था। सेन दूसरे दौर के मैच में काफी सतर्क थे। उन्होंने अच्छी रैली खेली और शॉट चयन भी अच्छे थे। लक्ष्य ने जल्द की 5-1 से बढ़त बना ली थी। मध्यांतर तक सेन ने 11-6 से बढ़त बना ली थी। उसके बाद उन्होंने 18-11 से बढ़त मजबूत की और लगातार तीन अंक लेकर पहला गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी ने 10-5 की बढ़त के साथ मैच पर पूरा नियंत्रण बना लिया और आसानी से मैच कब्जे में कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here