राहुल ने खोल दी पोल !

चार दिनों से जिस बात पर संसद के भीतर कोहराम मचा था, राहुल गांधी ने 30 सेकेंडों में उसका रहस्य खोल दिया है। संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने और लोकसभा के भीतर तथा बाहर रंगीन धुंवा छोड़ने वालों की कारगुज़ारी के विषय में राहुल ने कहा कि यह नरेन्द्र मोदी की उन नीतियों का परिणाम है जिससे पूरा देश उबल रहा है। मोदी की नीतियों से बेरोजगारी और महंगाई फैली, यह उसका विरोध है।

तो अब विरोध का तरीका संसद के भीतर दहशत, सनसनी, हंगामा बरपा करना रह गया है। सांसद अब भाड़ झोकेंगे। राहुल ने मोदी के प्रति भड़ास निकाल कर अराजकता को खुले आम न्यौता दे डाला। इंडी गठबंधन के जो दल जूतों में दाल बाट रहे थे उन्हें राहुल गांधी के कथन पर एक होने का मौका मिल गया है। क्या ही अच्छा हो, वे सब राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीद‌वार घोषित कर दें ताकि वे जादू की छड़ी घुमा कर बेरोजगारी व महंगाई दूर कर दे।

‘पिद्दी मीडिया को मिल गए मामा जी’

जो पिद्दी मीडिया 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों को लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल बता रहे थे और कांग्रेस के सत्ता में लौटने की भविष्यवाणी कर एग्जिट पोल के खुशनुमा आंकड़े पेश कर उछल-कूद मचा रहा था, अब अचानक मामा जी के हमदर्द हो गए हैं। ऐसे मीडिया हाउसों के कैमरा मैन और रिपोर्टर मामा जी की लाडली बहिनों के मुंह में माइक घुसेड़ कर पूछ रहे हैं कि आपके प्रिय भाई तो मुख्यमंत्री बने नहीं, आप इस गम में आंसू बहाना कब शुरू करेंगी? इस चुनाव ने इंडी गठबंधन के नेताओं की पोल तो खोल ही दी, चौथे स्तम्भ की आड़ में दलाली खाने वालों के चेहरों को एक बार फिर बेनकाब कर दिया।

गोविंद वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here