राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीनेशन का ग्राफ साझा कर मोदी सरकार पर किया हमला, लिखा- ”इवेंट खत्म”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन संख्या में गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है।  राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “इवेंट ख़त्म” उनके कहने का मतलब था कि पीएम मोदी के जन्मदिन के आसपास होने वाले कार्यक्रम के बाद टीकाकरण की संख्या में कमी आई है। दरअसल, राहुल गांधी का यह तंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हुए 2.5 करोड़ टीकाकरण पर था।

मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीन के 2.50 करोड़ से अधिक खुराक देकर बनाया गया रिकार्ड 
आपको बतां दे कि भारत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 टीके की 2.50 करोड़ से अधिक खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसे विश्व इतिहास का सुनहरा अध्याय बताया है। को-विन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक दी गई कुल खुराक मध्यरात्रि 12 बजे 79.33 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। विभिन्न खबरों के अनुसार इससे पहले दैनिक खुराक का रिकॉर्ड चीन ने बनाया था, जहां जून में 2.47 करोड़ टीके लगाए गए थे। मांडविया ने ट्वीट किया, ‘‘भारत को बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारत ने आज इतिहास रच दिया है। 2.50 करोड़ से अधिक टीके लगा कर देश और विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here