तेलंगाना की रैली में राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को तेलंगाना दौरे पर थे. जहां, उन्होंने नगरकरनूल में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष ने केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये चुनाव पहला ऐसा चुनाव जिसमें कांग्रेस इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा कर रहे हैं. बीजेपी-एनडीए संविधान को खत्म करना चाहते हैं. देश में गरीब को, पिछड़ों को दलितों को और आदिवासियों को कुछ मिला है तो वो इस संविधान के कारण मिला है.

राहुल गांधी ने कहा कि देश में पब्लिक सेक्टर बना, आरक्षण की व्यवस्था बनी तो इस संविधान की वजह से बनी. अब बीजेपी सरकार किताब को फाड़कर फेंकना चाहती है. बाबा साहेब अंबेडकर और गांधी जी के बिना ये किताब नहीं बन सकती थी, लेकिन बीजेपी अब अंबेडकर और गांधी जी के काम को खत्म करना चाहती है. ये चुनाव इस किताब को बचाने का चुनाव है. हम आश्वासन देते हैं कि इस किताब को कोई बदल नहीं सकता है.

किसानों के कर्ज को लेकर सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी बस कुछ लोगों की पार्टी है और वो सिर्फ कुछ लोगों के लिए काम करती है. सरकार ने अडानी जैसे लोगों का कर्जा माफ किया जा रहा है. देश के सारे एयरपोर्ट, इंडस्ट्री एक शख्स के हाथ में दी जा रही है. किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है.

तेलंगाना की सरकार की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां की सरकार ने गरीबों के लिए बहुत काम किया है. तेलंगाना की सरकार ने युवाओं को नौकरी दी है. गैस सिलेंडर के दाम कम किए हैं. फ्री बस सेवा शुरू की है. 200 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है.

राहुल बोले- जाति जनगणना हिंदुस्तान की सच्चाई

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो हम पता लगाएंगे कि इस देश के धन में कितना धन दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के हाथ में है. हिंदुस्तान में सबसे बड़ा मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी है, लेकिन उसकी चर्चा नहीं होती है. देश की 200 सबसे बड़ी कंपनियों में आपको दलित और पिछड़े वर्ग का एक भी व्यक्ति नहीं मिलेगा. जाति जनगणना से हिंदुस्तान की सच्चाई सबके सामने आई जाएगी. क्रांति राजनीति जाति जनगणना के बाद शुरू होगी. बीजेपी आरक्षण को खत्म करना चाहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here