राहुल गांधी को पूर्वोत्तर का ज्यादा ज्ञान नहीं है: बोले अरुणाचल सीएम

चीन के भारतीय जमीन पर घुसपैठ के दावे विपक्ष की ओर से लगातार किए जाते रहे हैं। कांग्रेस नेताओं की तरफ से एलएसी पर चीनी कब्जे को लेकर बयानबाजी भी खूब होती है। लेकिन अब पूरे मुद्दे पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की तरफ से बयान सामने आया है। उन्होंने दो टूक कह दिया कि राहुल गांधी को पूर्वोत्तर का ज्यादा ज्ञान नहीं है। सीएम पेमा खांडू ने कहा कि सभी गतिविधियां उनके(चीन) क्षेत्र में चल रही हैं। विपक्ष के दावे गलत हैं। मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि अरुणाचल में चीनी घुसपैठ नहीं है।

अरुणाचल प्रदेश के सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर देखा था कि चीन हमारे क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है और फिर से कुछ निर्माण किया जा रहा है। मैंने इसे गंभीरता से लिया। इस बारे में मैंने भारतीय सेना से भी चर्चा की। मुझे मिली रिपोर्ट के अनुसार वो हमारी सीमा में नहीं घुसे। चीन पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्वीट पर अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने कहा कि राहुल गांधी को पूर्वोत्तर का ज्यादा ज्ञान नहीं है, अरुणाचल की तो बात ही छोड़ दीजिए। वह पूर्वोत्तर के ऐसे मुद्दे उठाते हैं जिन पर उन्हें गहराई से जानकारी नहीं है। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। लेकिन इसी बीच14 सितंबर को राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए चीन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि चीन ने अप्रैल 2020 की यथास्थिति बहाल करने की भारत की मांग को मानने से इनकार कर दिया है। पीएम ने बिना किसी लड़ाई के चीन को 1000 वर्ग किलोमीटर जमीन दी है। क्या भारत सरकार बता सकती है कि इस क्षेत्र को कैसे पुनः प्राप्त किया जाएगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here