राहुल गांधी ने मुखर्जी नगर में यूपीएससी अभ्यर्थियों से की मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों सड़कों पर खूब दिखाई दे रहे हैं। आज राहुल गांधी दिल्ली के मुखर्जी नगर पहुंचे थे। यहां प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे छात्रों से उन्होंने बात की। आपको बता दें कि दिल्ली का मुखर्जी नगर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के लिए जाना जाता है। यहां हजारों की तादाद में एसएससी और यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र छात्राएं रहते हैं। इन्हीं से राहुल गांधी ने मुलाकात की है। इस दौरान राहुल गांधी ने छात्रों से पूछा कि उनकी तैयारी कैसी चल रही है? राहुल के साथ प्रियंका गांधी का बेटा रेहान वाड्रा भी मौजूद रहा। इस दौरान राहुल गांधी और छात्र-छात्राएं काफी सहजता से अपनी बात रखते दिखाई दे रहे हैं। 

हाल के दिनों में राहुल गांधी की लगातार दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहे हैं। इससे पहले राहुल गांधी मंगलवार शाम अचानक बंगाली मार्केट और पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पहुंचे, जहां उन्होंने गोलगप्पे, तरबूज और कुछ अन्य पकवानों के लुत्फ उठाए। उन्होंने बंगाली मार्केट में गोलगप्पे खाये और वहां मौजूद लोगों से हाथ भी मिलाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरानी दिल्ली भी गये और वहां तरबूज खाया। राहुल ने जामा मस्जिद के सामने बड़ी संख्या में मौजूद लोगों का अभिवादन किया और कई लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। 

गुजरात में सूरत की एक सत्र अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर. पी. मोगेरा की अदालत ने राहुल को आपराधिक मानहानि के इस मामले में दो साल के कारावास की सजा सुनाये जाने के एक निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दायर अर्जी आज खारिज कर दी। हालांकि, निचली अदालत के आदेश के खिलाफ गांधी की मुख्य याचिका पर सत्र अदालत सुनवाई जारी रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here