असम में बोले राहुल गांधी:’हम दो हमारे दो, अच्छी तरह सुन लो- कभी नहीं होगा CAA लागू’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने असम में रविवार (14 फरवरी) विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत की। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने इमिग्रेशन के मुद्दे पर कहा, ‘चाहे कुछ भी हो जाए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) कभी नहीं होगा, हम दो हमारे दो वाली सरकार सुन लो सीएए कभी लागू नहीं होगा।’ राहुल गांधी ने कहा, अवैध इमिग्रेशन एक मुद्दा है, लेकिन असम के लोगों में इतनी क्षमता है कि इस मुद्दे को सुलझा सकते हैं। लेकिन असम हिंदुस्तान के गुलदस्ता का फूल है, असम को नुकसान होने का मकसद है पूरे देश का नुकसान होना।

राहुल गांधी ने तंज करते हुए कहा, ‘हम दो हमारे दो बाकी सारे मर लो। हम दो, हमारे दो और हमारे दो, जो असम को चला रहे हैं। राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए बोला, असम में जाओ, आग लगाओ, और जो कुछ भी असम में है उसको लूट लो। जो लोग यहां नफरत फैलाने की कोशिश करेंगे, असम की जनता और कांग्रेस मिलकर उन्हें सबक सिखाएंगे।”

राहुल गांधी ने रैली में कहा, हमने ये गम्छा पहना है, इसपे लिखा है CAA, इसपे हमने क्रॉस लगा रखा है, मतलब चाहे कुछ भी हो जाए, सीएए नहीं होगा।

राहुल गांधी ने कहा, ”असम का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार है। असम का युवा जानता है कि बीजेपी सरकार में उन्हें नौकरी नहीं मिलेगी। नरेंद्र मोदी खेती को खत्म करने के लिए तीन कृषि कानून को लेकर आए हैं। अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो हम जो नफरत फैलाई जा रही है वो खत्म होगी।”

राहुल गांधी बोले, ”हिंदुस्तान की सरकार ने तरुण गोगोई जी का और इस प्रदेश का अपमान किया है। असन की जनता में वो क्षमता है कि वो अवैध प्रवास के मुद्दे को मिलकर सुलझा सकते हैं। अगर ये राज्य फिर से बंट गया तो बीजेपी और आरएसएस राज करते हैं जिससे असम को नुकसान होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here