राहुल मुखिया ने टिकैत परिवार को बताया भूमाफिया, प्रशासन दबाव में, नहीं हो रही कोई कार्यवाही

मुजफ्फरनगर। शिव चौक स्थित मीडिया सेंटर पर आज कस्बा सिसौली निवासी पीड़ित व्यक्ति राहुल मुखिया ने अवैध कब्जे को लेकर प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत को भूमाफिया बताते हुए गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा सिसौली में अवैध कब्जे के सबसे बड़े भूमाफिया राकेश टिकैत और नरेश टिकैत ही है। जिन्होंने हमारे कस्बा सिसौली में 12 बीघा दादा इलाही खसरा नंबर 1632 में स्थित तालाब बेच दिया। उस पर उन्होंने प्लॉटिंग करके अपने गुर्गों को बैठा दिया है। खसरा नंबर 734 पर 9 बीघा जमीन पर राकेश टिकैत का ऑफिस है। उन्होंने बताया कि इस जमीन की कीमत 15 करोड रु है। जिस पर इनका लगभग 30 साल से अवैध कब्जा है। पीड़ित राहुल मुखिया ने अवगत कराया कि हम एसडीएम के पास से गए थे तो उन्होंने हमें आश्वासन भी दिया था कि राकेश टिकैत और नरेश टिकैत पर कार्यवाही की जाएगी, लेकिन आश्वासन के बाद आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। मुझे लगता है एसडीएम भी उन्हीं के दबाव में है। उन्होंने कहा राकेश टिकैत और नरेश टिकैत भू माफिया है। इनसे अधिकारी बिल्कुल भी ना डरे वह अपना काम करें, जिस बात की वह सैलरी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री को भी एप्लीकेशन दी थी मगर उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी। एक अन्य अवैध कब्जे का मामला और है उसमें हमारे पास हाई कोर्ट के आर्डर है लेकिन उस पर भी राकेश टिकैत और नरेश टिकैत के दबाव के चलते कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here