3 फरवरी को छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति की नींव रखेंगे राहुल: बघेल

दिल्ली के इंडिया गेट पर 24 घंटे जलने वाली अमर जवान ज्योति की लौ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल) की मशाल के साथ विलीन करने के फैसले पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला था। कांग्रेस ने इसे वीरों के साहस और बलिदान का अपमान बताया था। अमर जवान ज्योति को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर संदेश शेयर कर कहा कि हमारे शहीदों की वीर गाथाएं हमारी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा पुंज हैं। देश के लिए न लड़ने वाले ये सब नहीं समझेंगे। राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ में “अमर जवान ज्योति” की नींव रखेंगे। भारत माता के सपूतों को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार की ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की पहली किस्त जारी करने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। नवा रायपुर के राज्योत्सव स्थल से महात्मा गांधी के वर्धा आश्रम की तर्ज पर विकसित हो रहे सेवाग्राम का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना का शुभारंभ कर राशि जारी करेंगे।  छत्तीसगढ़ दौरे का दौरान राहुल गांधी “अमर जवान ज्योति” की नींव भी रखेंगे। सीएम भूपेश ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की है।

राहुल गांधी व भूपेश ने भाजपा पर साधा था निशाना
केंद्र सरकार के फैसले के बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सवाल उठाया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि “बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहीं… हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे!” इसके बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया था कि शहीद जवानों के बलिदान की निशानी मिटाने से, “माफीनामे” शौर्य चक्र में नहीं बदलेंगे। सीएम भूपेश के इस ट्वीट को पर कई लोगों ने री-ट्वीट भी किया था। 

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शिफ्ट की गई अमर जवान ज्योति
दिल्ली के इंडिया गेट पर हमेशा शहीदों के सम्मान में जलने वाली ‘अमर जवान ज्योति’ को नए बने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शिफ्ट किया गया। 50 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ जब अमर जवान ज्योति इंडिया गेट से अलग की गई। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद विवाद खड़ा हो गया था। विपक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला था। इसके बाद केंद्र सरकार ने स्थिति स्पष्ट किया कि अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) की लौ बुझ नहीं रही है। इसे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की ज्वाला में विलीन किया जा रहा है। इंडिया गेट पर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here