एनआईए द्वारा कश्मीर के छह और जम्मू के एक जिले में छापेमारी

कश्मीर घाटी के छह जिलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, नए साजिश मामले में बारामूला, अनंतनाग, बांदीपोरा, सोपोर, पुलवामा और श्रीनगर में कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है। जम्मू के कठुआ इलाके में भी छापेमारी की खबर है। बताया जा रहा है कि एजेंसी ने कठुआ के हीरानगर सेक्टर से एक युवक को हनीट्रैप मामले में पकड़ा है। फिलहाल, एजेंसी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

इससे पहले बुधवार को घाटी में आतंकी गतिविधियों और लक्षित हत्याओं के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने घाटी में 11 स्थानों पर छापा मारा था। इस दौरान एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही डिजिटल सबूत व आपत्तिजनक सामग्री व दस्तावेज भी बरामद किए गए। 

बुधवार को एनआईए प्रवक्ता ने बताया था कि टीआरएफ षड्यंत्र मामले में श्रीनगर, कुलगाम, पुलवामा व गांदरबल में आतंकी संगठन से जुड़े सदस्यों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान कुलगाम के नौपोरा निवासी मुदासिर अहमद डार को गिरफ्तार किया गया। वह टीआरएफ आतंकियों के रहने, खाने-पीने का प्रबंध करने के साथ ही हथियार तथा गोला-बारूद उन तक पहुंचाता था। वह सज्जाद गुल का करीबी है, जो पूरी घाटी में लक्षित हत्याओं के लिए जिम्मेदार है। साथ ही युवाओं को कट्टर बनाने तथा बरगलाकर टीआरएफ में भर्ती कराने में शामिल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here