रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला: अब पहले की तरह होगा सफर 

देश में कोरोना के केस कम होने के साथ ही रेलवे मंत्रालय ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। कोरोना संकट के दौरान पटरियों पर दौड़ रही स्पेशल ट्रेनों का संचालन मंत्रालय ने बंद कर दिया है। इससे यात्रियों को किराए पर राहत मिलेगी। इससे पहले कोरोना के दौरान यात्रियों को सफर के लिए 30 फीसदी ज्यादा किराया देना पड़ रहा था। कोविड-19 को देखते हुए रेगुलर मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों के तौर पर चलााया जा रहा था। लेकिन अब इन ट्रेनों का फिर से सामान्य परिचालन बहाल करने का फैसला किया गया है। 

स्पेशल ट्रेनों की जगह चलेंगी रेगुलर ट्रेनें

यानी मेल/एक्सप्रेस स्पेशल और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों की सेवा अब पहले की तरह सामान्य ट्रेनों जैसी होगी। ये ट्रेनें फिर से रेगुलर नंबर के साथ दौड़ेंगी। इसके साथ ही स्पेशल किराए की जगह फिर से पुराना रेगुलर किराया लागू होगा।

रेलवे न पैसे चार्ज करेगा, न रिफंड करेगा 

रेलवे के मुताबिक, पहले से ही बुक किए गए टिकट पर न तो रेलवे किसी तरह के पैसे चार्ज करेगा और न ही रेलवे किसी तरह का रिफंड देगा। सीआरआईएस से इस संबंध में जरूरी बदलाव करने को कहा गया है। 

अगले कुछ दिनों में फैसला होगा लागू

रेल मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं, जो अगले कुछ दिनों में लागू हो जाएंगे। इस फैसले के बाद अगले कुछ दिनों में 1700 से अधिक ट्रेनें, रेगुलर ट्रेनों के तौर पर काम करना शुरू कर देंगी। यह भी कहा गया है कि सभी ट्रेनों में कोविड-19 से जुड़ी एहतियात और प्रतिबंध लागू रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here