छत्‍तीसगढ़ के किसान और व्यापारियों को राहत देने को पार्सल ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा रेलवे

रायपुर रेल मंडल किसान और व्यापारियों को फायदा और राहत पहुंचाने के लिए लगातार पार्सल ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है। यही वजह है कि रायपुर स्टेशन से पार्सल ट्रेनों की संख्या तीन से बढ़कर छह कर दी गई है। इससे राजधानी सहित पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आने वाले सब्जह-फल, अनाज, मेडिकल सामग्री की पार्सल और डिलीवरी होने से किसानों और व्यापारियों को लाभ मिल रहा है। रायपुर रेलवे स्टेशन में कोरोना की दूसरी लहर के पहले तक स्टेशन से केवल दो पार्सल ट्रेनों की सुविधा थी, जिन्हें बढ़ाकर अब छह कर दिया गया है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद अनलाक होते ही राजधानी व इसके आसपास के किसान, व्यापारी पार्सल बुकिंग और डिलीवरी कराने पार्सल कार्यालय पहुंच रहे हैं। इन दिनों पार्सल गोडाउन में सामान का ढेर लग रहा है। इससे रेलवे के आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है। आने वाले दिनों में पासर्ल ट्रेनों की संख्या और बढ़ सकती है। वर्तमान में स्टेशन से विभिन्न रूटों पर करीब 90 ट्रेन चल रही हैं।

यहां जा रहीं पार्सल ट्रेनें

मुंबई-हावड़ा पार्सल स्पेशल ट्रेन, हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल पार्सल ट्रेन, छिंदवाड़ा-असम विशाखापट्टनम स्पेशल पार्सल ट्रेन सहित विशाखापट्टनम, राउरकेला, दिल्ली के लिए भी स्पेशल पार्सल ट्रेनें दौड़ रही हैं। इसके अलावा किसान स्पेशल पार्सल ट्रेन भी मांग के अनुसार अलग-अलग शहरों के बीच चलाई जा रही हैं।

रोज 70 टन सामान की ढुलाई

स्टेशन के पार्सल कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक स्टेशन से रोजाना 40 टन सामान छह पार्सल ट्रेनों से उतर रहा है और 30 टन सामान की पार्सल बुकिंग भी की जा रही है। पार्सल सामान की दफ्तर से बुकिंग व डिलीवरी में किसानों व व्यापारियों को किसी तरह से दिक्कत न हो, इसके लिए कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here