रेलवे ने कंबल और बेडशीट की सुविधा तुरंत शुरू करने का आदेश दिया

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने ट्रेनों में चादर, कंबल उपलब्ध करने की सुविधा फिर से शुरू कर दी है. रेलवे ने यात्रियों को गुरुवार को बड़ी राहत देते हुए ट्रेनों में चादर, कंबल और पर्दे प्रदान करने की सुविधा फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया है. कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद इस सुविधा पर रोक लगा दी गई थी. रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को जारी एक आदेश में कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू की जाए.

ट्रेनों में चादर और कंबल की सुविधा फिर से शुरू

कोरोना महामारी की वजह से भोजन, चादर आदि देने अपनी अधिकांश रियायतों पर रोक लगाने वाले रेलवे ने ज्यादातर सुविधाओं को फिर से शुरू कर दिया है. एक ओर जहां यात्रियों के लिये चादर और भोजन सेवा को बहाल कर दिया गया है, वहीं रियायतों पर लगी रोक अब भी बरकरार है. कोरोना महामारी के चलते ये सुविधाएं फिलहाल बंद थीं. यात्रियों को पूरा किराया देने के बाद भी अपने घर से तकिया, कंबल और चादर की व्यवस्था करके ले जाना पड़ रहा था.

कोरोना महामारी की वजह से बंद थी सुविधा

देशभर में कोरोना महामारी के मामले अब कम हो रहे हैं. काफी हद तक कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण में है जिसे देखते हुए रेलवे ने इन सुविधाओं को फिर से शुरु करने का फैसला लिया है. रेलवे प्रशासन की ओर से ये सुविधा करीब दो साल से बंद थी. सुविधा बंद होने के बाद से एसी में सफर करने वाले यात्रियों को अपने साथ चादर और कंबल ले जाना पड़ता था. लेकिन अब कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए इस सुविधा का फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया. इस सुविधा के शुरू हो जाने से एसी में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here