दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार शाम मौसम ने करवट ली और कुछ इलाकों में हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। इससे कई दिनों से गर्मी और लू के थपेड़ों की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली। लेकिन शाम के वक्त हुई बारिश के कारण सड़कों पर जाम दिखा। वहीं, अधिकतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई। फिलहाल, चार से पांच दिन तक अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। अप्रैल के अंत में गर्मी फिर से तेवर कड़े करेगी।

मौसम विभाग ने 18-20 अप्रैल तक हल्की बारिश का अनुमान जताया था। दो दिन तो बारिश नहीं हुई, लेकिन गुरुवार शाम को बादलों ने आसमान में डेरा डाला और बारिश होने लगी। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चली। 

कई दिनों से तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा था, लेकिन गुरुवार को तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने का अनुमान भी जताया है। अभी चार से पांच दिन तक अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी। तापमान 37-38 डिग्री के बीच बना रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 19-20 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

कहां-कहां हुई बारिश 
दिल्ली में आईजीआई एयरपोर्ट, कनॉट प्लेस, रेड फोर्ट और एनसीआर में छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा फरीदाबाद, हांसी, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, सोहना, रेवारी, नरनौल, नूहं, पिलखुआ, गुलौटी, सियाना, संभल, सिकंदराबाद, चंदौसी, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहजोई, खुर्जा, देबाई, नरोरा, गभाना, सहसवान सहित कई अन्य इलाकों में बारिश हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here