दिल्ली-एनसीआर में फिर बदला मौसम, तेज बारिश के साथ गिरे ओले

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ली। तेज रफ्तार से हवा चलने के साथ ही कई जगह बारिश और कई स्थानों पर बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई। देर रात तक बादल गरजने के साथ हल्की बारिश का दौर जारी रहा। एनसीआर में ओले गिरने की भी खबर है। मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। रविवार से मौसम साफ होने की संभावना है।

खराब मौसम के चलते विस्तारा एयरलाइन्स ने दो फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट कर दिया है। फ्लाइट UK-890 हैदराबाद से दिल्ली और बैंगलौर से दिल्ली जाने वाले विमान को अमृतसर डायवर्ट कर दिया है। साथ ही फ्लाइट नंबर UK-834 चेन्नई से दिल्ली को जयपुर डायवर्ट कर दिया है। 

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश की संभावना जताई थी। इस बीच दोपहर में तेज धूप खिली रही और अधिकतम तापमान सामान्य से दो अधिक 27.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम को 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली और बादल गरजने के साथ बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई। तेज हवाओं के साथ मौसम के बदले मिजाज के कारण शाम को हल्की सर्दी का अहसास हुआ। हवा में नमी का स्तर 44 से 95 फीसदी तक दर्ज किया गया।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से दिल्ली-एनसीआर में दो दिनों तक बारिश की स्थिति के आसार बने हुए हैं। इसको देखते हुए शनिवार को भी बादल छाए रहने के साथ बारिश दर्ज होगी। हालांकि, रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ सुबह हल्का कोहरा भी दर्ज किया जा सकता है। अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने की संभावना है। सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान में कमी होगी व हल्की सर्दी का अहसास होगा। उधर, शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब से लेकर बहुत खराब श्रेणी में रही। दिल्ली का एक्यूआई 286, फरीदाबाद का 294, गाजियाबाद का 329, ग्रेटर नोएडा का 308, गुरुग्राम का 272 व नोएडा का 268 एक्यूआई रहा।

अधिकतम तापमान- 25 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान- 14 डिग्री सेल्सियस
सूर्यास्त का समय: 6:19 बजे
सूर्योदय का समय: 6:49 बजे
-दिनभर बादल छाए रहेंगे। तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here