उत्तराखंड में बारिश का कहर: सात लोगों की मौत, मलबे में समाई मेहनत की कमाई

उत्तराखंड में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। आंखों के सामने लोगों के घर तबाह हो रहे हैं। मेहनत की कमाई मलबे के ढेर में समा गई है। कहर बनकर बरस रही बारिश ने सात लोगों की जान ले ली। रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड (गौरी गांव) में भारी भूस्खलन होने से तीन बच्चे मलबे में दब गए। दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चे का उपचार चल रहा है। उधर भारी बारिश के चलते कोटद्वार के चूना महेड़ा गांव में कई घरों के मलबे में दबने की सूचना है। यहां एक की मौत की खबर सामने आई है।

यमुनोत्री हाईवे ओजरी डाबरकोट स्लाइड्स जोन के पास से गुजर रहे एक यात्री वाहन पर अचानक भारी मलबा बोल्डर गिर गया। चट्टानी बोल्डर गाड़ी की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गया, जिससे एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए।

पेड़ गिरने से बाइक सवार डिलीवरी बॉय की मौत
पिथौरागढ़, नैनीताल और रुद्रपुर में भी भारी बारिश के चलते हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। नैनीताल के समीप मंगोली क्षेत्र में एक व्यक्ति की बारिश के दौरान तेज बहाव के चलते नाले में बहने से मौत हो गई। इसके अलावा नैनीताल के समीप रूसी में 96 करोड़ से बन रहा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे यहां लाखों का सामान मलबे में दब गया।

पिथौरागढ़ में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से बीआरओ के जेसीबी ऑपरेटर की मौत हो गई। वहीं नैनीताल के समीप मंगोली क्षेत्र में एक व्यक्ति की बारिश के दौरान तेज बहाव के चलते नाले में बहने से जान चली गई। उधर रुद्रपुर के दिनेशपुर में बीती रात बारिश के दौरान एक पेड़ गिरने से बाइक सवार डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। 

मुनस्यारी के धापा- मिलम मोटर मार्ग पर सड़क खोलने में जुटी बीआरओ की जेसीबी पर बोल्डर गिरने से चालक थंपी पी वी ( 57) पुत्र वासुदेवन निवासी ग्राम चेट्टीकुलगड़ा जिला अल्लपी केरला खाई में गिर गया। बीआरओ की एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी लाया गया। जहां पर  चिकित्सकों उन्हें ने मृत घोषित कर दिया।

Uttarakhand Weather News Massive Landslide in Gaurikund Rudraprayag Many Dead in Rubble Nainital Watch Photos

वहीं रुद्रपुर दिनेशपुर में बीती रात बारिश के दौरान एक पेड़ गिरने से बाइक सवार डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड के माध्यम से पेड़ को हटवाया तो रास्ते पर आवाजाही शुरू हो पाई।

मूल रूप से बंगाली मोड़ दिनेशपुर निवासी अक्षय नेगी (23) दिनेशपुर की एक पिज्जा की दुकान में डिलीवरी बॉय का काम करता था। मंगलवार रात करीब 11 बजे काम समाप्त कर बाइक से घर की तरफ जा रहा था।

Uttarakhand Weather News Massive Landslide in Gaurikund Rudraprayag Many Dead in Rubble Nainital Watch Photos

तेज बारिश होने से मोतीपुर के नजदीक एक पेड़ सड़क पर गिरा और वह उसकी चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर दिनेशपुर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी मौत हो गई। अक्षय की मौत से घर में कोहराम मचा है।

Uttarakhand Weather News Massive Landslide in Gaurikund Rudraprayag Many Dead in Rubble Nainital Watch Photos

नैनीताल के समीप मंगोली क्षेत्र में एक व्यक्ति की बारिश के दौरान तेज बहाव के चलते नाले में बहने से मौत हो गई। बारिश से लेवड़ा नदी उफान पर है। शहर मुख्य बाजार सहित कई स्थानों पर जलभराव, दुकानों में पानी घुसा। लोग परेशान।

Uttarakhand Weather News Massive Landslide in Gaurikund Rudraprayag Many Dead in Rubble Nainital Watch Photos

उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक की नौगांव पौंटी राजगढ़ी मोटर मार्ग की बदहाली स्कूली बच्चों पर भारी पड़ रही है।

Uttarakhand Weather News Massive Landslide in Gaurikund Rudraprayag Many Dead in Rubble Nainital Watch Photos

मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here