राज ठाकरे ने मानी राज्यपाल की सलाह, शरद पवार से फोन पर बात

मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल (Governor) भगत सिंह कोश्यारी की सलाह मानते हुए एनसीपी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) से फोन पर बात की है. गुरुवार को ज्यादा बिजली बिल के मुद्दे को लेकर राज ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र सरकार के उदासीन रवैए से राज्यपाल को अवगत कराया था. 

जिसके बाद कोश्यारी ने राज को इस समस्या को सुलझाने के लिए उन्हें शरद पवार से बात करने की सलाह दी थी. इस सलाह पर अमल करते हुए राज ने पवार से फोन पर बात कर ज्यादा बिजली बिल के मुद्दे को उठाया है. पवार ने इस बातचीत की पुष्टि की है.उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं मुंबई से बाहर दौरे पर हूं, इसलिए राज से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here