राजस्थान: 3 नकाबपोशों ने कैशियर को मारी गोली, बैंक से नकदी लेकर भागे

नकाबपोश बदमाश दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से कैश लूट ले गए। उन्होंने शाखा में घुसते ही कैशियर को गोली मार दी। इसके बाद भी कई फायर किए। गोलियों से कैश काउंटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। मामला करौली के सपोटरा उपखंड का है। इस पूरी वारदात का VIDEO भी सामने आया है।

करौली के सपोटरा उपखंड की अमरगढ़ डांग पंचायत के मुख्यालय स्थित पीएनबी में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे लूट की वारदात हुई है। फायरिंग में कैशियर दयाराम मीना घायल हुए हैं। उन्हें सपोटरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां से करौली रेफर कर दिया गया है।

सपोटरा की अमरगढ़ डांग ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में तीन नकाबपोश बदमाश घुसे थे। शाखा प्रबंधक नमोनारायण मीना ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे बैंक में सामान्य दिनों की तरह कामकाज चल रहा था। अचानक तीन बाइक सवार नकाबपोश आए और फायरिंग करने लगे। बदमाशों ने कैशियर के काउंटर पर फायरिंग की। काउंटर के शीशे टूट गए और कैशियर दयाराम मीना के बाएं पैर में गोली लग गई। लुटेरे करीब 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। बैंक में मौजूद एजेंट कुंज बिहारी गुप्ता के गले को छूती हुई एक गोली निकली है। मामूली रूप से कुंज बिहारी भी घायल हुए हैं।

PNB की शाखा में सोमवार दोपहर हुई लूट की वारदात के बाद क्षतिग्रस्त कैश काउंटर। लुटेरों ने कैश काउंटर के शीशे पर कई फायर किए।

PNB की शाखा में सोमवार दोपहर हुई लूट की वारदात के बाद क्षतिग्रस्त कैश काउंटर। लुटेरों ने कैश काउंटर के शीशे पर कई फायर किए।

शाखा प्रबंधक मीना ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद कैशियर दयाराम मीना और बैंक एजेंट कुंज बिहारी गुप्ता को सपोटर के गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां से उनको करौली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बदमाश बैंक से करीब 4 लाख कैश लूट कर ले गए।

लूट की वारदात के बाद करौली के सपोटरा उपखंड क्षेत्र की अमरगढ़ डांग पंचायत मुख्यालय स्थित पीएनबी के बाहर जुटी भीड़। क्षेत्रीय लोगों से घटना की जानकारी लेती पुलिस।

लूट की वारदात के बाद करौली के सपोटरा उपखंड क्षेत्र की अमरगढ़ डांग पंचायत मुख्यालय स्थित पीएनबी के बाहर जुटी भीड़। क्षेत्रीय लोगों से घटना की जानकारी लेती पुलिस।

एसपी ने लिया जायजा
SP नारायण टोगस सपोटरा पहुंचे और घटना की जानकारी ली। करौली में इससे पहले 12 जुलाई को नादौती के कैमला गांव में एक बैंक में फायरिंग कर 9 लाख 50 हजार की लूट हुई थी। करौली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश मीणा ने बताया कि टीम गठित कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ जारी है। बैंक मैनेजर ने सपोटरा थाने में लूट का मामला दर्ज कराया है।

करीब एक महीने पहले टोंक के दूनी थाना इलाके में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 45 सेकेंड में 3 नकाबपोश बदमाशों ने लूट की। बदमाशों ने बैंक में घुसते ही हवाई फायर किया। कैश काउंटर के साथ ही 2 कस्टमर से 5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। लूट की यह वारदात बैंक में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here