राजस्थान: जोधपुर के सुरपुरा डैम में हादसा, तीन की मौत, तीन को जिंदा बचाया

राजस्थान के जोधपुर में सुरपुरा बांध पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। मंडोर स्थित सुरपुरा बांध में नहाने उतरे तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, गोताखोरों ने तीन युवकों को जिंदा बचा लिया है। मंडोर पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल में शवों को रखवाया है। वहीं, तीन लोगों को एमजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

आम तौर पर सुरपुरा डैम में रविवार को पर्यटकों की भीड़ रहती है। आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। ऐसे ही छह युवक नहाने के लिए डैम में उतर गए थे। दो दोस्त डूबने लगे तो उन्हें बचाने के लिए चार दोस्त भी डैम में कूद गए। सभी डूबने लगे। मंडोर थाने के गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ के गोताखोरों ने तत्काल सक्रियता दिखाई और तीन युवकों को बचाने में कामयाबी हासिल की। हालांकि, तीन युवकों को नहीं बचाया जा सका। जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्यों की निगरानी की। जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए थे। 

मंडोर पुलिस ने बताया कि यह युवक प्रताप नगर की मजदूर कॉलोनी के हैं। घूमने के लिए ही रविवार को सुरपुरा डैम आए थे। मंडोर पुलिस ने बताया कि डैम के कर्मचारियों की सूचना पर गोताखोर मौके पर पहुंचे। आधे घंटे की मशक्कत के बाद तीन युवकों को बचा लिया गया। तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। प्रताप नगर के मजदूर कॉलोनी में रहने वाले सभी युवक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।  

गहलोत ने जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘जोधपुर में मंडोर क्षेत्र के सुरपुरा बांध में डूबने से तीन लोगों की मृत्यु दुखद है। मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here