गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में आज राजस्थान बंद, पुलिस की पकड़ से दूर हत्यारे

राजपूत करणी सेना के राजस्थान अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में दिनदहाड़े हत्या से पूरा राजपूत समाज आक्रोशित है। राजधानी जयपुर में प्रदेश और देश भर से राजपूत नेता पहुंच रहे हैं। जयपुर समेत पूरे राजस्थान में बुधवार को बंद का आह्वान किया गया है।

लोगों से धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील
डीजीपी के मुताबिक, आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की ओर से सख्त नाकेबंदी कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने लोगों से धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया, इस घटना की रोहित गोदारा गैंग ने जिम्मेदारी ली है। इसे ध्यान में रखते हुए पड़ोसी जिलों और बीकानेर संभाग में भी बदमाशों के संपर्क वाले लोगों को चिन्हित कर लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पड़ोसी राज्य हरियाणा के पुलिस महानिदेशक से स्वयं बात कर उनसे सहयोग मांगा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम को सफलता मिलेगी। 

करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से रोष
दौसा जिले के महवा उपखंड मुख्यालय पर सर्वसमाज, राजपूत समाज और श्री राजपूत करणी सेना एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हुई हत्या के विरोध में रोष की लहर है। गौरतलब है कि मंगलवार शाम करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह को जयपुर स्थित श्यामनगर में घर में घुसकर बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहां से उन्हें तुरंत मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

समाजसेवी गौपुत्र अवधेश अवस्थी ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सर्वसमाज और राजपूत समाज के लिए सम्माननीय व्यक्तित्व रहे हैं। उन्होंने गौसेवा, मानव सेवा से जुड़े विभिन्न कार्य भी किए हैं। सभी समाज में इस हत्या को लेकर रोष की लहर है। महवा से पंचायत समिति सदस्य कपिल सिंह रौत ने बताया कि यह समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। सुखदेव सिंह ने समाज के हित में विभिन्न कार्य किए हैं और वे शानदार व्यक्तित्व के धनी थे। खोहकलां निवासी शिव सिंह चौहान ने बताया कि समाज ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के रूप में एक हीरे को खोया है। वे हमेशा दीन, हीन, गरीब की आवाज बने हैं। हम इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हैं।

इसके पश्चात सभी समाज के लोगों, राजपूत करणी सेना एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने प्रशासन एवं उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर उन्हें उचित सजा दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here