राजस्थान: सड़क पर चलती कार में लगी आग

बारां के मंडोला इलाके में एक चलती वैन में अचानक आग लग गई। वैन में सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। वैन सवार सभी लोग गाड़ी को छोड़कर भाग निकले। वैन में आग लगने से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। वैन में से ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने और आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक वैन पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

दरअसल वैन सवार लोग बारां से अटरू किसी काम से जा रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते में अचानक से वैन में आग लग गई थी देखते ही देखते वैन आग का गोला बन गई। सहायक अग्निशमन अधिकारी ओवेश शेख ने बताया कि शुक्रवार शाम को सूचना मिली थी कि अटरु रोड़ पर एक चलती वैन में अचानक से आग लग गई थी। वैन में सवार तीन लोगों ने कूदकर अपने आपको बचाया। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की गई थी लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली।

उन्होंने बताया कि वैन में सीएनजी किट लगा हुआ है। ऐसे में तेज गर्मी के कारण सीएनजी शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। हालांकि गनीमत रही कि वैन में आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई। आग बुझाने के दौरान मौके पर फायरमैन सत्यनारायण मीना, राजाराम मीना, रामपाल मेघवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here