राजस्थान: चंबल नदी पर बने पुल का गडकरी ने किया उद्घाटन

केंद्र सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को प्रतापगढ़ से वर्चुअल माध्यम से करौली में जिला स्तर पर डीओआईटी के वीसी रूम में मंडरायल क्षेत्र में चंबल नदी पर बने पुल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर डीओआईटी परिसर में ग्रामीण विकास और पंचायतीराज मंत्री रमेश चंद मीना और बीजेपी के करौली-धौलपुर लोकसभा सासंद डॉ. मनोज राजौरिया ने भी लगाई गई पट्टिका का लोकार्पण किया।

लोकार्पण के दौरान वर्चुअली प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्र सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और कार्यक्रम स्थल पर सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव सहित अन्य जनप्रतिनिधी भी उपस्थित रहे। इस दौरान ग्रामीण विकास और पंचायतीराज मंत्री ने बताया कि पुल के लोकार्पण से जिलेवासियों को आवागमन मे सुविधा रहेगी और रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। इसके अलावा सांसद मनोज राजौरिया ने बताया कि मध्यप्रदेश जाने-आने के लिए अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। पुल के माध्यम से कम दूरी में ही आवागमन किया जा सकेगा इससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। 

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि पुल के निर्माण में लगभग 126 करोड़ की राशि खर्च हुई है और पुल की लंबाई 1150 मीटर है। इसमें 50 मीटर के 23 स्पान हैं। उन्होंने बताया कि सबलगढ़ और मंडरायल में एप्रोच सड़क का 1710 मीटर लंबाई में निर्माण कार्य किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान  सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शिवकेश मीना, शरत कुमार मीना सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।

हादसों पर अब लगेगी लगाम
दरअसल इस पुल के शुरू होने से हर वर्ष बरसात के समय चंबल नदी पार करते समय होने वाले हादसों पर लगाम लगेगी। इसके साथ ही न सिर्फ करौली बल्कि आसपास के अन्य जिलों और एमपी के सबलगढ़, मुरैना आदि क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। हर साल करणपुर, कैलादेवी, मेहंदीपुर बालाजी आने वाले लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम होगा।

मंत्री-सांसद ने एक दूसरे का जताया आभार
वर्चुअल उद्घाटन के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार में पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने बीजेपी के करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया का और केंद्र सरकार के सार्वजनिक निर्माण मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व मंत्री रहे यूनुस खान का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अब चंबल नदी का पुल बनने से मध्य प्रदेश से राजस्थान और राजस्थान से मध्य प्रदेश जाने वाले आम जन की राह आसान होगी। मंत्री ने कहा कि पहले चंबल नदी के बहाव के बाद कोई भी कार्यक्रम में राजस्थान और मध्य प्रदेश का आदमी आ जा नहीं सकता था। साथ ही हादसा होने का डर भी रहता था। अब पुल बनने से लोग बेधड़क आ जा सकेंगे। साथ ही उन्होंने चंबल पुल बनाने वाले ठेकेदार की भी सराहना करते हुए कहा कि चंबल पुल में गुणवत्ता का ठेकेदार ने विशेष ध्यान रखा है। सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मंत्री रमेश मीणा ने राजस्थान सरकार में आने वाली सभी अड़चनों को दूर किया। साथ ही समय-समय पर पुल का निरीक्षण और मॉनिटरिंग कर सकारात्मक रवैया अपनाया है।

मंडरायल के लोगों ने देखा लाइव वर्चुअली कार्यक्रम
केंद्र सरकार द्वारा मंडरायल के समीप चंबल नदी राजघाट पर पुल निर्माण कार्य कराया गया, जिसका आज केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतापगढ़ की सभा से वर्चुअल उद्घाटन किया। उद्घाटन को लेकर काफी समय से चर्चाओं का विषय बना हुआ था। जिस पर आज विराम लग गया। उद्घाटन समारोह को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आठ दिन से तैयारियों में जुटे हुए थे। वर्चुअली उद्घाटन को स्क्रीन पर देखने के लिए भाजपाइयों ने कस्बे के आंबेडकर पार्क में व्यवस्था की और सभा स्थल के लिए मंच भी बनाया गया, लेकिन कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं की सरगर्मी को देखते हुए फैसला सरकार द्वारा बदल दिया गया। भाजपा के मंच पर कांग्रेस के पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने आने से टाल दिया, जिसकी वजह से सरकार ने फैसला बदलते हुए सांसद मनोज राजोरिया और मंत्री रमेश मीणा को वर्चुअल उद्घाटन देखने के लिए करौली कलेक्ट्रेट में व्यवस्था की। दोनों ही नेताओं ने गडकरी के वर्चुअली उद्घाटन को देखा और फिर मंडरायल के लिए रवाना हो गए। सांसद मनोज राजोरिया ने कस्बे के अम्बेडकर पार्क में पहुंचकर लोगों का आशीर्वाद लिया और मंच स्थल पर विराजमान हुए कार्यकर्ताओं और जनता ने उनका भव्य स्वागत।

50 साल का इंतज़ार हुआ खत्म
समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने कहा कि भाजपा द्वारा जिले में बड़े-बड़े कार्य कराए गए हैं। हम छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते। ये हमारा मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नितिन गडकरी का मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने हमारी मांग को स्वीकार किया और मंडरायल को 126 करोड़ रुपये की राशि देकर पुल निर्माण कार्य कराया। जो कि इस क्षेत्र की कम से कम 50 साल से मांग चली आ रही थी, जो आज पूरी हुई।

वर्चुअली कार्यक्रम के बाद मंत्री रमेश मीना ने काटा फीता
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रतापगढ़ सभा से राजघाट पर बने पुल निर्माण का वर्चुअली उद्घाटन किया। उसके बाद मंत्री रमेश मीना ने पुल उद्घाटन के लिए प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ अपने बड़े काफिले के साथ चंबल नदी राजघाट पर बने पुल के उद्घाटन को पहुंचे और उन्होंने वहां पहुंच कर फीता काटा और पुल का उद्घाटन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here