भर्ती परीक्षा में नक़ल को रोकने के लिए राजस्थान सरकार ने लगाया दो दिन के लिए इंटरनेट कर्फ्यू

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा राजस्थान के 23 जिलों के 1,150 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 15.62 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। अकेले जयपुर में ही 230 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

पटवारी भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों के संभावित उपयोग को समाप्त करने के लिए राजस्थान के तीन जिलों में दो दिवसीय सुबह से शाम तक इंटरनेट बंद रहेगा। जयपुर, दौसा और बीकानेर में शनिवार और रविवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट की सुविधा बंद हो जाएगी। जयपुर संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि मोबाइल इंटरनेट सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक निलंबित रहेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई पेपर लीक, फर्जी अफवाहें और कोई अप्रिय घटना न हो, जिससे (प्रतिकूल) कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़े और कोई गड़बड़ हो।


इन चीजों पर होगा प्रतिबंध
जयपुर कमिश्नरेट के जनसंपर्क अधिकारी ने भी शुक्रवार देर रात इसी तरह का बयान जारी कर कहा कि जयपुर और आसपास के इलाकों में इंटरनेट बंद रहेगा। ऐसा ही आदेश बीकानेर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने शुक्रवार को जारी किया था। परीक्षा के दौरान फर्जी खबरों या दुर्घटनाओं और पेपर लीक की अफवाहों के कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसके कारण 2जी/3जी/4जी/डेटा, इंटरनेट सेवा, बल्क, एसएमएस/एमएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सामाजिक इंटरनेट सेवा प्रदाताओं द्वारा मीडिया को 23 और 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे के बीच अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा।हालांकि, आदेश में कहा गया है कि लैंडलाइन, मोबाइल फोन, लीज्ड लाइन और ब्रॉडबैंड की वॉयस कॉल काम करती रहेंगी।

बीकानेर में पकड़ाया नकल गिरोह
पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा से पहले बीकानेर पुलिस ने चार नकल गिरोह को पकड़ लिया है। गंगाशहर व जेएनवीसी थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए चार गिरोह के खिलाफ दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन गिरोह के पास से मोबाइल डिवाइस व ब्लूटूथ बरामद किए गए हैं। ध्यान रहे कि पुलिस ने शुक्रवार की देर रात बीकानेर एएसपी शेलेन्द्र इन्दौलीया के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई। पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए 15,66,995 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। नकल को रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here