राजस्थान: मंत्री राजेंद्र यादव के 53 ठिकानों पर आईटी की छापेमारी

देश के चार राज्यों में एक साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी चल रही है. आईटी ने राजस्थान सहित दिल्ली, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में कई ठिकानों में बुधवार की अलसुबह रेड की है. जानकारी मिली है कि मिड-डे मील की सप्लाई में गड़बड़ी को लेकर यह कार्रवाई की गई है. वहीं इनकम टैक्स की इस छापेमारी में राजस्थान के गृह राज्यमंत्री और कोटपूतली से विधायक राजेंद्र यादव के ठिकानों और उनके रिश्तेदारों के यहां कई टीमें सर्च कर रही हैं. बताया जा रहा है कि मंत्री और उनके रिश्तेदारों की कंपनी की कोटपूतली स्थित राजस्थान फ्लेक्सिबल पैकिंग फैक्ट्री पर विभाग की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव इस कंपनी के डायरेक्टर हैं और कम्पनी के प्रबंधक मधुर यादव राज्यमंत्री राजेंद्र यादव के बड़े बेटे हैं.

वहीं यादव और उनके रिश्तेदारों के 50 से ज्यादा ठिकानों पर विभाग के अधिकारियों की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. मालूम हो कि बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे आईटी की टीमें मंत्री के जयपुर और कोटपूतली के ठिकानों पर पहुंची. जानकारी के मुताबिक मंत्री के रिश्तेदारों की फैक्ट्री पर मिड-डे मील सप्लाई के लिए कट्टे बनाए जाते हैं.

सच्चाई जांच में सामने आ जाएगी : गृह राज्य मंत्री

वहीं इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी पर मंत्री यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. मंत्री ने कहा कि छापेमारी क्यों की जा रही है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि पांच-छह ठिकानों पर छापेमारी हुई है, जांच चल रही है. अधिकारी सर्च कर लें, हमें कोई एतराज नहीं क्योंकि हम बिजनेस करते हैं और केंद्र सरकार को ऐसा लगता है कि कुछ गलत है तो जांच करे, हमें कोई ऐतराज नहीं है. मैं इतना जानता हूं कि हम सच्चाई के साथ हैं.

वहीं मंत्री ने कहा कि उनका पुश्तैनी कारोबार है, उनका परिवार सन 1950 से कारोबार में है और इसे गलत चीजों से नहीं जोड़ा जाए. उन्होंने बताया कि छापेमारी के बाद अधिकारी (अगर कोई) रिपोर्ट देते हैं तो वे उसे मीडिया के साथ साझा करेंगे ौर कार्रवाई में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया. बता दें कि कोटपुतली में कांग्रेस विधायक यादव और उनके परिवार के सदस्यों का पैकेजिंग, खाद्य उत्पादों जैसे आटा और दाल का व्यापार है.

इधर राज्य सरकार के मंत्री के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पर अशोक गहलोत ने कहा कि हम पिछले 8 साल से कह रहे हैं कि देश में ईडी और इनकम टैक्स का राज है और इन एजेंसियों ने आतंक मचा रखा है. गहलोत ने कहा कि इन एजेंसियों ने विपक्षी दलों के नेताओं पर दबाव बना रखा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here