राजस्थानः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के पिता का निधन

लोकसभा अध्यक्ष ओमबिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला का कल रात निधन हो गया. 92 वर्षीय श्रीकृष्ण बिरला का आज कोटा के किशोरपुरा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. ज्येष्ठ पुत्र राजेश बिरला और ओमबिरला के साथ सभी 6 पुत्रों ने स्वर्गीय श्रीकृष्ण बिरला को मुखाग्नि दी.

इससे पहले कोरोना गाइडलाइन की पालना में पार्थिव देह को अंतिम दर्शनों के लिये नहीं रखा गया और दादाबाड़ी स्थित राजेश बिरला के अवास से किशोरपुरा मुक्तिधाम तक अंतिम यात्रा निकाली गयी. लोगों ने इस अंतिम यात्रा पर फूल बरसाये और अपने पीछे 6 बेटों और 3 बेटियों का भरापूरा परिवार छोड़कर गये श्रीकृष्ण बिरला की अंतिम यात्रा के सामने उनके परिवार के लोगों ने बैंडबाजे बजवाये और गाजेबाजे-पुष्पवर्षा के बीच परिवार के पितृपुरुष की अंतिम यात्रा निकाली.

अंतिम संस्कार में शामिल होने को पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ कोटा पहुंचे. इसके अलावा बीजेपी के विधायक मदन दीलावर, संदीप शर्मा, चन्द्रकान्ता मेघवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष मुकुट नागर, पूर्व विधायक भवानीसिंह राजावत, पूर्व विधायक हीरालाल नागर समेत बड़ी तादाद में राजनीतिक दलों के लोग और आमजनता भी अंतिमयात्रा और मुक्तिधाम में मौजूद रही.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी-गृह मंत्री अमित शाह ने ओमबिरला को फोन करके पितृशोक पर संवेदना जतायी हैं. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,यूडीएच मंत्री शांति धरीवाल समेत प्रदेश और केन्द्र के मंत्रीयों-सांसदों-विधायकों ने भी श्रीकृष्ण बिरला के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here