राजस्थान: मंत्री ने आम के पेड़ को कपड़े से ढका, फोटो वायरल होने के बाद हटाया

गर्मी आते ही जो चीज सबसे पहले याद आती है वो है आम. आम का ख्याल आते ही मुंह में पानी आ जाता है. भारत में कई राज्य तो ऐसे हैं जहां के आमों को विदेशों में एक्सपोर्ट किया जाता है. ऐसे में इन दिनों राजस्थान सरकार में मंत्री उदयलाल अंजना के घर पर लगा आम का पेड़ पूरे राज्य में सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल मंत्री उदयलाल गहलोत सरकार में सहकारी और इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग में मंत्री हैं.

मंत्री के सिविल लाइंस स्थित बंगले में आम का बड़ा सा पेड़ लगा हुआ है. जो आजकल मंत्री जी से भी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. उनके बंगले पर स्थित इस पेड़ पर इस समय काफी आम आए हुए हैं. जिस वजह से उन्होंने अपना पेड़ ही ढ़क दिया है.

हरे तिरपाल से ढका पेड़

मंत्री के आवास पर लगे इस पेड़ को पूरी तरह से हरे रंग के तिरपाल से ढक दिया गया है. ताकि पेड़ पर लगे आमों को कोई तोड़ ना सकें और ना ही आमों को किसी की नजर लगे. जिसकी वजह से इसकी चर्चाएं दूर-दूर तक हो रही हैं. हालांकि, जब इस पेड़ की फोटो वायरल हुई तो पेड़ से तिरपाल हटा लिया गया.

पेड़ों को ढकने से होता है पक्षियों का नुकसान

वाइल्डलाइफ और बायोडायवर्सिटी के लिए काम करने वाली संस्था युवा अरण्य के अध्यक्ष कहा कहना है कि, ‘पेड़ केवल फलों के लिए ही जरूरी नहीं होते, यह पक्षियों के लिए भी एक घर होते हैं, यह ऑक्सीजन-कार्बन डाइऑक्साइड चक्र को बनाए रखता है, मधुमक्खियां और कीड़े इस पर निर्भर करते हैं और इसके अलावा पेड़ को सूर्य की रोशनी की भी जरूरत होती है.’

उन्होंने बताया कि, ‘सिविल लाइन के बंगलों में लगे पेड़ कॉपरस्मिथ बारबेट, पैराकीट, कोयल और ग्रे हॉर्नबिल जैसी खूबसूरत पक्षी प्रजातियों का घर हैं. इसलिए इन्हे ढका नहीं जाना चाहिए’. वहीं, जब मंत्री से इस पेड़ पर लगाए गए तिरपाल को लेकर बातचीत करने की कोशिश की गई तो वो उनके स्टाफ ने कहा कि वो अभी कार्यक्रम में बिजी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here