राजस्थान पंचायत चुनाव नतीजे: कांग्रेस- 670 सीटें, बीजेपी- 551

सत्तारूढ़ कांग्रेस ने राज्य के 6 जिलों में पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए चुनाव में बढ़त हासिल करते हुए 1564 में से 670 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं मुख्य विपक्षी दल भाजपा 551 सीटों पर विजयी रही है। राजस्थान के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए मतदान की गणना शनिवार को हुई। दो पंचायत समिति और 9 जिला परिषद सीटों पर परिणाम की घोषणा अभी नहीं हुई है।

छह जिलों में 78 पंचायत समितियों में कुल 1564 सीटों में से 1562 सीटों के लिए परिणाम घोषित कर कर दिए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने 670, भाजपा ने 551, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने 40, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 11 सीटें जीतीं। वहीं 290 सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे।

जिला परिषद सदस्यों के चुनाव में भी कांग्रेस ने बढ़त हासिल कर ली है। कुल 200 सीटों में से कांग्रेस 93 जीत चुकी है तो बीजेपी को 88 सीटों पर जीत मिली है। बीएसपी को 3 जिला परषिद सीटें मिली हैं तो निर्दलीयों को 7 सीटों पर जीत हासिल हुई है। पंचायत चुनावों में जीत से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को उनके निवास पर बधाई दी और फूल मालाएं पहनाकर जश्न मनाया।
 
राज्य के छह जिलों जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही के 200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्य, छह जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख एवं 78 प्रधान, उप प्रधानों के लिए तीन चरणों में मतदान हुए हैं। इनमें से एक जिला परिषद सदस्य और 26 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here