राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे

राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी।  परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे।परीक्षा के एडमिट कार्ड  आधिकारिक वेबसाइट predeled.com पर जारी कर दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि  डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इस परीक्षा में करीब 4.71 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद यह पहली बड़ी परीक्षा है जो इतने उम्मीदवारों के साथ आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए राज्यभर में 2597 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जयपुर जिले में 137 केंद्रों 33855 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। राजस्थान में पंचायत चुनावों को देखते हुए इस बार पंचायत समितियों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं।

शिक्षा विभाग ने कहा है कि राज्य के सभी जिलों में निर्धारित केन्द्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइंस के साथ इस परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। 

राजस्थान में प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड की प्रवेश परीक्षा प्री डीएलएड 2021 के आयोजन की जिम्मेदारी इस वर्ष भी पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर को सौंपी गई है। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं (राजस्थान, बीकानेर) को इस परीक्षा के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here