राजस्थान: जोधपुर एम्स में निकलीं भर्तियां

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए अच्छी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स, जोधपुर में मेडिकल स्टाफ के अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार AIIMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। उम्मीदवार का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 67 हजार 700 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स

एम्स जोधपुर के 76 पदों में से 11 पद अनारक्षित के लिए है। जबकि, एससी के लिए 19, एसटी के 7, ओबीसी के 37 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

एज लिमिट

उम्मीदवारों की उम्र सामान्य श्रेणी के लिए अधिकतम 45 वर्ष है। अन्य आरक्षित श्रेणियों के लिए भारत सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार एज लिमिट में छूट दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

30 अप्रैल, 2023 तक संबंधित विषय में डिग्री होना जरूरी है। इन पदों पर सिलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को किसी भी एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सैलरी

सीनियर रेजिडेंट (मेडिकल): 18,750 + 6,600 (ग्रेड पे) + NPA + अन्य सामान्य भत्ता या संशोधित सातवें सीपीसी के अनुसार लागू सैलरी। (मैट्रिक्स का स्तर – 11 (पूर्व-संशोधित – 3, 67,700 / – प्रति माह का प्रवेश वेतन + एनपीए + नियमों के तहत स्वीकार्य अन्य सामान्य भत्ता)। यहां एनपीए केवल मेडिकल उम्मीदवारों के लिए लागू है।

अप्लीकेशन फीस

  • सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 1,000 रुपए
  • अनुसूचित जाति व जनजाति : 800 रुपए
  • शारीरिक रूप से असक्षम : कोई फीस नहीं है।

इंटरव्यू 1 मई को

एम्स की वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, संबंधित डॉक्यूमेंट्स इंटरव्यू के समय एक मई, 2023 को एम्स, जोधपुर में लेकर उपस्थित होना है। इसके लिए आवेदन शुल्क DD, pay order only या इंटरव्यू के समय नगद भी दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here