कुछ समय बाद बहुत जल्द जारी हो सकते है राजस्थान रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड

रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021, रविवार को होना है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया गया था कि रीट के एडमिट कार्ड 16 सितंबर को जारी किए जा सकते हैं, लेकिन गुरुवार को एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए। लेकिन अब पूरी संभावना है कि रीट एडमिट कार्ड आज या कल जारी कर दिए जाएंगे। रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड कब जारी किए जारी किए जाएंगे ? इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पहले ही बता चुके हैं कि आमतौर पर प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड एक हफ्ते 10 दिन पहले जारी कर दिए जाते हैं। इसलिए राजस्थान बोर्ड तय प्रक्रिया के तहत एडमिट कार्ड जारी करेगा। इसके लिए चिंता की कोई बात नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी साफ किया था कि परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 सितंबर को ही होगी।

एडमिट कार्ड जारी होते हुए ही अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/ डेट ऑफ बर्थ आदि के जरिए लॉगइन कर अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) व राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से रीट परीक्षा के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। आपको बता दें कि 2018 के बाद अब रीट का आयोजन होने जा रहा है। इस परीक्षा से राज्य में शिक्षकों के 31000 पदों पर भर्ती की जानी हैं। 

इस बार रीट परीक्षा के लिए करीब 16.5 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। करीब तीन साल बाद रीट परीक्षा हो रही है। परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी गई हैं जिसके अनुसार, कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here