राजस्थान: टेम्पो को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दो की मौत

सुप्रीम कोर्ट ने बजरी के अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाया है, इसके बाद भी बजरी माफिया के वाहन सड़कों पर मौत बनकर घूम रहे हैं। राजस्थान के धौलपुर में रीको स्थित ग्लव्स फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं को ले जा रहे टेम्पो को अवैध बजरी ले जा रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, चार महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हैं। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराना शहर स्थित जाटव बस्ती और किरी मोहल्ले की महिला मजदूर टेम्पो से रीको स्थित फैक्ट्री जा रही थी। तभी सदर थाना क्षेत्र में नारायण ढाबे के सामने हाईवे की बाईपास सड़क पर रॉन्ग साइड आ रहे अवैध चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर ने टेम्पो को टक्कर मार दी। हादसे में टेम्पो में सवार महिला मजदूर बबीता पत्नी घनश्याम उम्र 50 वर्ष और नत्थो पत्नी सोवरन उम्र 60 साल की मौके पर ही मौत हो गई।

टेम्पो में सवार 4 महिला मजदूर राखी पत्नी संजय उम्र 34 वर्ष, अनीता पत्नी प्रदीप उम्र 35 वर्ष, मंजू पत्नी भगवत उम्र 36 वर्ष और ममता पत्नी विनोद उम्र 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल है। उन्हें सदर थाना पुलिस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पूरे मामले में सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि हादसा किस वाहन से हुआ, इसकी जांच की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here