छात्रा के सवालों का जवाब नहीं दे पाए राकेश टिकैत, फिर बंद कराया गया माइक

जींद। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे हो चुके हैं और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत घूम-घूमकर किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे हैं और सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच हरियाणा के झज्जर में ढांसा बॉर्डर पर चल रहे प्रदर्शन में एक छात्रा ने किसान नेता राकेश टिकैत से कुछ सवाल पूछे लेकिन छात्रा को सवालों के जवाब नहीं मिले। जिस पर छात्रा ने कहा कि देश का युवा तो सवाल पूछेगा। 

छात्रा ने कहा कि आपने बोला (राकेश टिकैत) कि गांव की महिलाएं 4-5 रोटियां बनाकर लाएं ताकि धरना जारी रहे। यह अच्छी बात है लेकिन आप यह बता दो कि अगर एक फीसदी या फिर 0.05 फीसदी आप नहीं हटे और सरकार पीछे नहीं हटी तो फिर उसका कहां पर अंत होगा और हमारे समाज के ऊपर क्या प्रभाव पड़ेगा।

इस बीच छात्रा ने 26 जनवरी की घटना का जिक्र करते हुए तारीख गलत बोल दी और फिर माइक बंद कर दिया गया। इतना ही नहीं छात्रा के सवालों का जवाब राकेश टिकैत ने नहीं दिया। फिर मंच पर हंगामा मच गया और वहां पर मौजूद लोग छात्रा को समझाने में जुट गए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार की है। दरअसल, ढांसा बॉर्डर पर विनोद गुलिया की अध्यक्षता में किसानों का प्रदर्शन चल रहा था, जहां पर राकेश टिकैत पहुंचे थे। इसी बीच छात्रा मंच पर पहुंच गई और उसे माइक दे दिया गया लेकिन 26 जनवरी वाली घटना से जुड़ा हुआ जैसे ही छात्रा ने सवाल पूछा तो मंच पर हंगामा मच गया। हालांकि, बाद में किसान नेताओं और एक महिला ने छात्रा को समझाने का प्रयास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here