राम नगरीः नवोदित भारत की झलक !

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 दिसंबर, 2023 को रामनगरी अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तार की परियोजना का शुभारम्भ करने के साथ-साथ अयोध्या धाम के नये रेलवे स्टेशन का सिंहावलोकन करने के साथ ही 4 वन्देभारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर उनका परिचालन आरंभ किया। प्रधानमंत्री ने 15,700 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण भी किया।

अयोध्या में रामलला के मन्दिर का पुनर्निर्माण करने पर सम्पूर्ण जगत में यत्र-तत्र बसे हिन्दु-समाज के लोगों में अपार हर्ष उल्लास का माहौल है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश पारित होते ही विश्व हिन्दू परिषद ने जहां रामलला के भव्य मन्दिर के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि को विश्वस्तरीय धार्मिक स्थल के रूप में स्थापित करने का बीड़ा उठाया। उनका स्वप्न था कि जिस प्रकार वैटिकन सिटी ईसाइ‌यों के लिए और मक्का शरीफ मुस्लिमों के लिए पवित्र है, वैसे ही रामनगरी अयोध्या विश्व के प्रत्येक कोने में बसे हिन्दू के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर श्रद्धा का केन्द्र बने।

इसी के साथ अयोध्या को उद्योग व व्यवसाय के बड़े केन्द्र के रूप में विकसित करने की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर अमल हो रहा है। अयोध्या लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करेगी। डिफेंस कॉरिडोर देश की सुरक्षा में योगदान देगा। प्रदेश एवं देश की समृद्धि में अयोध्या का अपूर्व योगदान होगा। अयोध्या प्राचीन भारतीय संस्कृति और आज के आगे बढ़ते भारत का प्रतिबिम्ब प्रस्तुत करेगी। इसके लिए नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना और योगी आदित्यनाथ की कर्मठता मिसाल बनेगी।

गोविन्द वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here