झज्जर के रामवीर चाहर को मिली पीएम मोदी से संकल्प पत्र की पहली कॉपी

भाजपा ने आज दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में अपना चुनाव संकल्प पत्र जारी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी पहली कॉपी झज्जर के पाना केशो सिलानी गांव के किसान रामवीर चाहर को सौंपी। पीएम से संकल्प पत्र की कॉपी पाने वाले रामवीर इकलौते किसान हैं। वह पीएम से मिलकर उत्साहित हैं। रामवीर ने बताया कि पीएम से मिलना किसी सपने से कम नहीं हैं।

वह आज दिल्ली में भाजपा पार्टी कार्यालय में पीएम से मिले। पीएम ने रामवीर से पूछा कि कैसे हो? परिवार में सब कैसे हैं? इस पर रामवीर ने कहा कि सब राजी खुशी हैं। इसके बाद पीएम में पूछा कि आप कहा से हो? रामवीर से बताया कि वह हरियाणा में झज्जर जिले के सिलानी गांव से हूं। इसके बाद पीएम ने पूछा कि सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं या नहीं? रामवीर ने कहा कि उन्हें योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं।

अब तक टीवी पर देखा, आज सामने मिलकर सौभाग्यशाली हुआ
रामवीर ने कहा कि आज तक पीएम को केवल टीवी पर देखा था या फिर रेवाड़ी में रैली पर बड़ी स्क्रीन पर देखा। आज पहली बार पीएम उसके सामने थे। मैं उनसे मिलकर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। पीएम ने उनके कंधे पर हाथ भी रखा।

भाजपा दफ्तर से आया था फोन
रामवीर ने बताया कि उनको कल शनिवार को भाजपा कार्यालय से किसी पाण्डेय जी का फोन आया था। उन्होंने बताया कि कल उन्हें भाजपा कार्यालय दिल्ली आना हैं और पीएम से उनकी मुलाकात होगी। रामवीर ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हुआ और उसने पूछा कि आपको मेरा नंबर कहा से मिला तो उन्होंने बताया कि आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मिलती हैं, वहीं से आपका नंबर मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here