रांची: दुकानदार के साथ 33 पेटी अवैध शराब जब्त

रांची में तुपुदाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब के खिलाफ मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपितों में एक लाइसेंसी दुकानदार राजेंद्र साहू उर्फ राजा को भी 33 पेटी शराब के साथ पकड़ा है। रांची SSP को लगातार सूचना मिल रही थी कि तुपुदाना थाना क्षेत्र में लाइसेंसी दुकानदार के द्वारा शराब की कालाबाजारी एवं अवैध रूप से बेचने का काम किया जा रहा है।

SSP के निर्देश पर तुपुदाना पुलिस पिछले कुछ दिनों से जांच अभियान चला रही थी मंगलवार को दोपहर सफेद रंग की कार को चेकिंग के दौरान रोकने पर और उसकी तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। वहीं कार के पीछे आ रही दो स्कूटी को भी पुलिस ने जब किया है दोनों स्कूटी में भी शराब लोड था।

तुपुदाना ओपी प्रभारी कन्हैया सिंह तीनों गाड़ी और उसमें लदे शराब के साथ थाना ले आए पूछताछ करने पर तुपुदाना और सतरंगी के लाइसेंसी शराब दुकानदार राजेंद्र साहू शराब के कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए जिसके बाद पुलिस तीनों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए लाइसेंसी दुकानदार राजेंद्र साहू तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू के रहने वाले हैं वही रोहित कुमार और रंजन कुमार दोनों जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के पटेल नगर पानी टंकी निवासी है।

झारखंड सरकार 31 मार्च 2022 तक लाइसेंसी दुकानदारों को शराब बेचने की समय सीमा निर्धारित किया था। इसके बाद नई नियमावली के तहत सरकार फिर से टेंडर करेगी और शराब की बिक्री होगी। अभी जितने भी लाइसेंसी दुकानदार थे उनको विभाग के द्वारा यह निर्देश दिया गया था कि दुकान में जितने भी शराब बची हुई है वह जमा कर दें लेकिन बहुत सारे दुकानदारों ने दुकान में बचे हुए शराब को जमा कर अधिक दाम में कालाबाजारी करने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here