रैपिड रेल का किराया हुआ फाइनल, पीएम मोदी नवरात्रों में देंगे सौगात

दिल्ली से मेरठ की यात्रा करना अब बेहद आसान और सुगम होने जा रहा है। दिल्ली-मेरठ के बीच का फासला जल्द ही अधिक कम हो जाएगा। दिल्ली मेरठ के बीच चलने वाली पहली रीजनल रैपिड रेल (रैपिड एक्स) कॉरिडोर की शुरुआत होने जा रही है। दिल्ली से मेरठ आना जाना अब आसान होना वाला है।

दिल्ली-मेरठ देश की पहली रीजनल रैपिड रेल (रैपिड एक्स) कॉरिडोर के प्राइमरी सेक्शन का काम पूरा हो चुका है। ये सेक्शन साहिबाबाद से दुहाई के बीच है। अब इस फर्स्ट फेज का उद्घाटन इसी महीने किया जाएगा। रैपिड रेल की फर्स्ट फीस का शुभारंभ में इसी महीने किया जाना है। रैपिड रेल का पहला पीस गाजियाबाद में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक का है। यह क्षेत्र 17 किलोमीटर लंबा है जिसका उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। नवरात्रों के दौरान इसका उद्घाटन किया जाएगा। संभावना है कि 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिड रेल का उद्घाटन कर देंगे। वही इस खास आयोजन को लेकर तैयारी अभी जोर शोर से शुरू हो गई। इसके साथ ही रेल का किराया भी तय किया जा चुका है। हालांकि संचालन शुरू होने से पहले इसकी जानकारी साझा नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले तैयारी का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अक्टूबर को गाजियाबाद पहुंचकर तैयारी का जायजा ले सकते हैं। इससे पहले 9 अक्टूबर को गाजियाबाद के डीएम और पुलिस कमिश्नर ने भी तैयारी की निगरानी और समीक्षा की है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के अफसर के साथ मिलकर पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को रैपिड एक्स के तैयार हो चुके स्टेशनों का दौरा किया और तैयारी की समीक्षा की है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रैपिड मेट्रो का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा। यह जनसभा वसुंधरा सेक्टर 8 स्थित मैदान में होनी है जहां कहीं तैयारी की जा रही है। जनसभा की मदीना शहर दिन भर सफाई का काम सोमवार को यहां जारी रहा। रायपुर मेट्रो के शुभारंभ को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। हालांकि अब तक विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय से नहीं मिली है।

गौरतलब है कि दिल्ली मेरठ रीजनल रैपिड रेल यानी रैपिड एक्स कॉरिडोर एक सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर है। दिल्ली मेरठ और गाजियाबाद को यह रेलगाड़ी डोरा बस में जोड़ देगा। दिल्ली मेरठ कॉरिडोर कल 82 किलोमीटर लंबा है जिसका पहला सेक्शन गाजियाबाद में स्थित साहिबाबाद से दुहाई तक निर्मित हो चुका है, जिसकी कुल लंबाई 17 किलोमीटर है। इसमें कुल पांच स्टेशन है जो तैयार हो चुके हैं। बता दें कि रैपिड रेल 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। हर स्तर पर इसकी टेस्टिंग की जा चुकी है। बता दें कि दिल्ली मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर की शुरुआत होने से रोजाना दिल्ली-मेरठ अपडाउन करने वाले लोगों को सबसे अधिक लाभ होगा। लंबे जाम से लोगों को निजात मिलेगी। दिल्ली-मेरठ के बीच का सफर आसान और जाम मुक्त होगा। वहीं आने वाले समय में रैपिड रेल को डीएमआरसी और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मेट्रो नेटवर्क से भी जोड़ा जाएगा।

कुल छह डिब्बे होंगे
जानकारी के मुताबिक इस रेपिड रेल में कुल छह डिब्बे होंगे, जिसमें से चार आम लोगों के लिए होंगे। वहीं एक डिब्बा महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। एक और डिब्बा प्रीमियम श्रेणी का होगा, जिसमें 72 सीटें होंगी। वहीं आम डिब्बों में 60 सीटें होंगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here