भारत रत्न देने की मांग उठी तो रतन टाटा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- भावनाओं की करता हूं कद्र लेकिन…

दिल्ली: टाटा समूह के मुखिया और जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा को भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर खुद रतन टाटा ने प्रतिक्रिया दी है। दरअसल कुछ समय पहले उन्हें भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर ट्विटर पर एक मुहिम सी चल गई थी जिसमें पीएम मोदी से आग्रह किया था कि रतन टाटा को भारत रत्न दिया जाए। बड़ी संख्या में ट्वीट होने से इसके बाद ट्विटर पर Ratan Tata और #BharatRatnaForRatanTata हैशटैग टॉप ट्रेंड में आ गया था।


टाटा का ट्वीट
अब इस अभियान पर रतन टाटा ने प्रतिक्रिया दी है। टाटा ने ट्वीट करते हुए कहा,  ‘सोशल मीडिया पर लोगों के एक तबके द्वारा एक अवॉर्ड को लेकर व्यक्त की जा रही भावनाओं की मैं सराहना करता हूं लेकिन मैं बेहद नम्रता के साथ अपील करता हूं कि ऐसे अभियानों को बंद कर दिया जाए। इसकी बजाय, मैं भारतीय होने और भारत की प्रगति व समृद्धि में योगदान दे पाने पर खुद को भाग्यशाली मानता हूं।’

ऐसे शुरू हुआ था कैंपेन

रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग ने उस समय जोर पकड़ था जब मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘रतन टाटा का मानना है कि आज के उद्यमियों की पीढ़ी भारत को अगले स्तर पर ले जा सकती है। हम भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हैं। कृपया इस मुहिम से जुड़ें।’ इस ट्वीट के बाद टाटा को भारत रत्न देने की मांग ने जोर पकड़ लिया था।

लोगों की प्रतिक्रिया

अब टाटा के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यह आपकी विनम्रता और आत्म निर्भर भारत में आपकी आस्था है। यह उन सभी रंग और रंगों के लोगों को एक सूत्र में बांधती है है जो आपके लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार की मांग करते हैं। करोड़ों भारतीयों की नजर में भारत रत्न हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here