ट्रैक्टर जलाने की घटना पर बोले तेजस्वी सूर्या, ‘असली किसान ऐसा कभी नहीं करता’

कृषि क्षेत्र से जुड़े कानूनों में बदलाव पर दिल्‍ली समेत देश के कई हिस्‍सों में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्‍ली में सोमवार सुबह कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने राजपथ पर एक ट्रैक्‍टर को आग लगा दी। इंडिया गेट के पास ट्रैक्‍टर लाकर विरोध किया जा रहा था। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच आग बुझाई। इसे लेकर सांसद और बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों का अपमान किया है।

तेजस्वी ने कहा, ‘एक असली किसान कभी भी ट्रैक्टर या कोई भी ऐसी चीज जिसका खेती के लिए उपयोग किया जाता है, उसे नहीं जलाएगा। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह का हिंसक कृत्य किसानों का अपमान है।’ उन्होंने आगे कहा कि किसानों को पता है कि सरकार ने जो कृषि बिल पारित किए हैं, वे उनके कल्याण के लिए हैं। सूर्या ने कहा, आज कांग्रेस बिलों का विरोध कर रही है, उसी कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि अगर सत्ता में आती है तो इन सुधारों को लागू करेगी। लेकिन यह फैसला मोदी सरकार ने किया है, इसलिए कांग्रेस यू-टर्न ले रही है।’

सरकार बार-बार दे रही आश्‍वासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मंचों से किसानों की शंकाओं को दूर कर चुके हैं। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बार-बार कहा है कि किसानों से एमएसपी पर फसलों की खरीद पहले की तरह जारी रहेगी। उन्‍होंने कहा कि नए कानूनों में किसानों को एपीएमसी की परिधि के बाहर अपने उत्पाद बेचने को विकल्प दिया गया है। सरकार का तर्क है कि इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और किसानों को उनके उत्पादों का लाभकारी दाम मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here