मध्यप्रदेश में युवकों के लिए सिसर्च एसोसिएट्स और सलाहकार के पदों पर भर्तियां

रोजगार तलाश रहे शिक्षित बेरोजगार युवकों लिए मध्यप्रदेश सरकार नौकरी पाने का सुनहरा अवसर लेकर आई है। विकास कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री युवा प्रोफेशनल्स (CMYPD) प्रोग्राम के तहत राज्य के प्रत्येक जिले में एक रिसर्च स्कॉलर यानी 52 रिसर्च स्कॉलर और 6 सलाहकार के पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैँ। इन पदों के लिए प्रोफेशनल स्नातक या परास्नातक डिग्री धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का लिंक MPOnline पर 24 अगस्त 2021 से एक्टिवेट होगा।

चयनित अभ्यर्थियों को सरकार के विभिन्न विभागों में ग्राम व जिला स्तर पर योजनाएं लागू कराने, प्रशासन को जानने, विकास कार्यक्रमों का मूल्यांकन कराने व योजनाओं को लागू कराने की प्रक्रिया में सुधार कराने समेत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। चयनित 52 युवा प्रोफेशनल्स में से प्रत्येक को एक जिले में नियुक्त किया जाएगा। इस भर्ती अभियान में आवेदन करने के इच्छुक नीचे दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन लिंक को क्निक कर आवेदन संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण आवेदन तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 24-08-2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 13-09-2021

आयु सीमा – 21 से 32 वर्ष (रिसर्च स्कॉलर के लिए), 25 से 40 वर्ष (सलाहकार के लिए)।

शैक्षिक योग्यता – किसी भी प्रोफेशन विषय से स्नातक डिग्री 60 अंकों के साथ या पीजी डिप्लोमा।

वेतनमान – रिसर्च एसोसिएट्स के लिए 40,000 रुपए प्रतिमाह व सलाहकार के लिए 60,000 रुपए प्रतिमाह।

अभ्यर्थी www.aiggpa.mp.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here