लाल किला हिंसा मामले के आरोपी दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत

हरियाणा के सोनीपत में कुंडली-पलवल-मानेसर मार्ग (केएमपी) पर देर रात पिपली टोल प्लाजा के पास स्कॉर्पियो गाड़ी के ट्रक से टकराने से पंजाबी गायक दीप सिद्धू की मौत हो गई जबकि उनकी मंगेतर रीना राय घायल हो गईं हैं। हादसा उस समय हुआ जब दीप सिद्धू अपनी मंगेतर के साथ स्कॉर्पियो में दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रसिद्ध अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर शोक व्यक्त किया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खरखौदा सीएचसी में रखवा दिया। दीप सिद्धू कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया था। पंजाबी कलाकार संदीप उर्फ दीप सिद्धू अपनी मंगेतर रीना राय के साथ दिल्ली से पंजाब के लिए चले थे। 

रात को केएमपी पर खरखौदा के पास पिपली टोल प्लाजा के नजदीक उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले पंजाब के नेहरू कॉलोनी (बठिंडा) निवासी दीप सिद्धू दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने दीप सिद्धू के शव को खरखौदा सीएचसी में रखवाया है जबकि रीना को भी खरखौदा सीएचएसी लाकर उनका उपचार चल रहा है।

लाल किले पर फहराया था झंडा, हिंसा के थे आरोपी 
संदीप उर्फ दीप सिद्धू कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए थे। लाल किले पर झंडा फहराने व हिंसा को लेकर भी उन्हें आरोपित बनाया गया था। इस केस में दीप सिद्धू की गिरफ्तारी भी हुई थी। वहीं पंजाब चुनाव में सिद्धू अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे। किसान संगठनों द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर बोलने का मौका नहीं मिलने पर दीप सिद्धू सोशल मीडिया के जरिये ही किसान नेताओं के फैसलों पर सवाल उठाते रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here