संबित पात्रा का राहुल गांधी पर बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चाहते हैं, गोली चले और लाशें बिछ जाए

तीन कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसानों के आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है. संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली हिंसा में क्या कांग्रेस के लोग शामिल थे. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि राहुल गांधी किसानों को भड़का रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चाहते हैं कि गोली चले और लाशें बिछ जाए.

किसान आंदोलन पर जानी पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट को लेकर भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल जी रिहाना और मिया खलीफा संसद और सुप्रीम कोर्ट के बारे में नहीं जानते है. लेकिन, आप तो इसे समझते है. संबित पात्रा ने कहा कि किसानों के मामले में न राहुल गांधी को मालूम है और न ही रिहाना को मालूम है. दोनों ही खरीफ और रबी का अंतर नहीं जानते. रिहाना तब क्यों चुप रहीं जब महात्मा गांधी के स्टेच्यू को तोड़ दिया गया.

भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने फिर से किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश की है. साथ ही साथ उन्होंने किसानों के माध्यम से लोगों को भड़काने का काम भी किया. राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए संबित पात्रा ने कहा कि वे विदेश क्यों जाते हैं आज ये क्लियर है. वो हिंदुस्तान विरोधी प्रपंच में शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि ये सरकार सबको मारना चाहती है. जबकि, सरकार सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास चाहती है.

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मैं किसानों को बहुत अच्छे से जानता हूं, ये पीछे हटने वाले नहीं हैं. सरकार को ही पीछे हटना होगा. सबका फायदा इसी में है कि सरकार कृषि कानूनों को वापस लें. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि किसान हिन्दुस्तान की शक्ति है, उसे दबाना, धमकाना, मारना सरकार का काम नहीं है. सरकार का काम किसान से बात करके इस समस्या का समाधान करना है, लेकिन सरकार ऐसा नहीं कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here