85 वर्ष की आयु में प्रख्यात कन्नड़ अभिनेत्री लीलावती का निधन

बेंगलुरु। प्रख्यात कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री लीलावती का शहर के बाहरी इलाके सोलादेवनहल्ली स्थित उनके फार्महाउस में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। लीलावती (86) ने मलयालम, तमिल और तेलुगु सहित 600 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्हें सांस लेने में परेशानी और बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

लीलावती के बेटे विनोद राज ने उनका अंतिम संस्कार किया। बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने शनिवार को अभिनेत्री लीलावती को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने कहा कि कन्नड़ फिल्मों की महान हस्ती के निधन के बारे में सुनकर वह दुखी हैं। प्रधानमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘सिनेमा की एक सच्ची प्रतीक जिन्होंने कई फिल्मों में अपने बहुमुखी अभिनय से सिल्वर स्क्रीन की शोभा बढ़ाई। उनकी विविध भूमिकाएं और उल्लेखनीय प्रतिभा हमेशा याद की जाएगी।’’

सिद्धरमैया ने रवींद्र कलाक्षेत्र जाकर अभिनेत्री के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने जो भी भूमिका निभाई वह ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ निभाई। वह चरित्र को जीवंत बनाने के लिए अपने आप को समर्पित कर देती थीं।’’ उन्होंने कहा कि लीलावती ने विशिष्ट कालखंडों पर आधारित फिल्मों, सामाजिक संदेश और पौराणिक कथाओं वाली फिल्मों में अभिनय किया और हर फिल्म में उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया। सिद्धरमैया ने कहा कि ‘भक्त कुंभारा’ में उनकी भूमिका अविस्मरणीय थी और उनका यह किरदार हमेशा याद रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here