कैराना लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा पर रिपोर्ट दर्ज

सहारनपुर। बसपा से कैराना लोकसभा सीट के प्रत्याशी श्रीपाल राणा के खिलाफ भड़काऊ भाषण, मतदाताओं पर जबरन दबाव बनाने सहित कई गंभीर आरोपों में नानौता थाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। रामपुर मनिहारान के नायब तहसीलदार की तरफ से दर्ज कराई रिपोर्ट में बिना अनुमति जनसभा करने, धारा 144 के उल्लंघन तथा प्रशासनिक अधिकारी की बात ना मानने आदि के आरोप शामिल हैं।

थानाध्यक्ष अमित नागर ने बताया कि नायब तहसीलदार प्रशांत अवस्थी की तरफ से दर्ज कराए गए केस में आरोप है कि श्रीपाल राणा ने बिना अनुमति दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित एक प्लॉट में जनसभा की। धारा 144 और आदर्श आचार संहिता का हवाला दिए जाने के बावजूद प्रत्याशी ने सभा बंद नहीं की।आरोप है कि श्रीपाल राणा ने दूसरे प्रत्याशियों, जाति और समाज विशेष के बारे में भडकाऊ टिप्पणी की। पुलिस ने बसपा प्रत्याशी के खिलाफ धारा 188 (धारा 144 का उल्लंघन), 171ग (चुनाव में दबाव बनाने का प्रयास), 171जी (निर्वाचन के दौरान जबरन दबाव बनाना), 123(3ए) (किसी जाति धर्म पर भड़काऊ टिप्पणी करना), 125 (किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की बात को नहीं मानना)  आदि धाराओं में केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here