गणतंत्र दिवस: ‘फुल ड्रेस रिहर्सल’ के लिए दिल्ली पुलिस ने कई रूट किए डायवर्ट

गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आज सुबह 9.50 पर शुरू होगी। परेड विजय चौक से होकर नेशनल स्टेडियम तक जाएगी। रिहर्सल खत्म होने तक विजय चौक पर किसी भी यातायात की अनुमति नहीं है। ऐसे में वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वह सुबह से लेकर दोपहर बाद तक नई दिल्ली व मध्य दिल्ली में आने से बचें। कई मार्गों के बंद कर दिए जाने के कारण बड़े पैमाने पर  ट्रैफिक जाम होने की संभावना है।  

ये है परेड का रूट
इस बार कोरोना के चलते परेड के रूट को छोटा किया गया है और परेड विजय चौक से 3.3 किमी की दूरी तय कर नेशनल स्टेडियम तक जाएगी। वहीं दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा और यातायात के कड़े इंतजाम किये हैं और यातायात परामर्श जारी किए है ताकि परेड और रिहर्सल परेड के दौरान लोगों को कहीं कोई परेशानी न होने पाए। परेड आज  विजय चौक से शुरू होकर राजपथ पर अमर जवान ज्योति-इंडिया गेट-प्रिंसेस पैलस-तिलक मार्ग रोड से होते हुए गोल चक्कर से दाहिने मुड़ेगी फिर बायें मुड़ेगी और गेट नंबर एक से नेशनल स्टेडियम में प्रवेश करेगी। राजपथ से जुड़े रास्तों पर शुक्रवार रात 11 बजे से परेड समाप्त होने तक रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड पर यातायात की अनुमति नहीं है।

पुलिस ने जारी किया परामर्श 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सी-हेक्सागॉन से इंडिया गेट का रास्ता शनिवार को सुबह सवा नौ बजे से पूरे परेड और सभी झांकियों के नेशनल स्टेडियम में प्रवेश करने तक बंद रहेगा। लोगों से अनुरोध है कि वे परामर्श के आधार पर अपनी यात्रा का मार्ग चुनें और अपनी सुविधा के लिए सुबह नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक परेड के रास्तों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि लोगों से अनुरोध है कि अपने गंतव्य के लिए वे वैकल्पिक मार्ग चुनें। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन को सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक ट्रेन का ठहराव बंद रहेगा। इन स्टेशनों से न तो कोई यात्री मेट्रो में सवार हो सकेगा और न ही कोई उतर पाएगा। हालांकि, 12 बजे के बाद पहले जैसी व्यवस्था शुरू हो जाएगी। 


 इन मार्गों का करें इस्तेमाल 
पुलिस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यदि यात्रा अपरिहार्य है तो सड़क उपयोगकर्ताओं को उत्तर से दक्षिण और इसके वापसी के लिए इन मार्गों का प्रयोग करना चाहिए। रिंग रोड – आश्रम चौक – सराय काले खान – आईपी फ्लाईओवर – राजघाट – रिंग रोड मदरसा से – लोधी रोड ‘टी’पॉइ्न्ट – अरबिंदो मार्ग – एम्स चौक -रिंग रोड – धौला कुआं- वंदे मातरम मार्ग – शंकर रोड – शेख मुजीबुर रहमान रोड या मंदिर मार्ग होते हुए अपनी यात्रा को करें। उन्होंने कहा कि पूर्व से पश्चिम और इसके वापसी में रिंग रोड – भैरों रोड – मथुरा रोड – लोधी रोड – अरबिंदो मार्ग – एम्स चौक – रिंग रोड – धौला कुआं – वंदे मातरम मार्ग – शंकर रोड – शेख मुजीबुर रहमान रोड या मंदिर मार्ग होते हुए यात्रा करें। 


इस साल लाल किला तक नहीं जाएगी परेड 
वहीं रिंग रोड – बुलेवाडर् रोड – बफर्खाना चौक – रानी झांसी फ्लाईओवर – फैज़ रोड – वंदे मातरम मार्ग – आर / ए शंकर रोड। रिंग रोड – आइएसबीटी – चंदगी राम अखाड़ा – आईपी कॉलेज – माल रोड – आज़ादपुर – पंजाबी बाग से यात्रा करें। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस परेड पहली बार ऐतिहासिक लाल किला तक नहीं जाएगी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ऐसा फैसला लिया गया है। हर साल परेड राजपथ से शुरू होकर लालकिला 8.2 किलो मीटर तक जाती थी। इस बार राजपथ से चलकर इंडिया गेट के नेशनल स्टेडियम तक ही सिफर् 3.3 किलो मीटर तक ही परेड जाएगी। प्रत्येक जत्था में 144 कर्मी शामिल होते थे। इसबार प्रत्येक जत्था में 96 कर्मी ही शामिल रहेंगे। इसके साथ ही परेड देखने का मौका भी इस बार कम लोगों को मिलेगा। जहां हर साल गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए करीब एक लाख लोग मौजूद रहते थे, वहीं इस बार 25 हजार लोग ही मौजूद रहेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here