बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण की कई सीटों के परिणाम घोषित

बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण की मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। भी आने लगे हैं। बक्सर के केसठ प्रखंड की रामपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया अनामिका पांडेय ने जीत हासिल कर ली है। वहीं, भोजपुर की ठकुरी पंचायत से मोनिका देवी मुखिया पद का चुनाव जीत गई हैं।मतगणना केंद्रों पर  प्रत्याशी और समर्थकों की भारी भीड़ है।

इधर मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं चुनाव आयोग से प्राप्त पास वालों को ही केंद्रों के अंदर जाने की अनुमति है।  मुखिया और सरपंच के 845 पद, जिला परिषद सदस्य के 124 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1171, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी पंच के 11553 पद का रिजल्ट जारी होना है। 

शुरूआती जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में सुबह छह बजे से ही प्रत्याशी और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद पुलिस जवानों को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं, बिहियां प्रखंड में BDO ने मतदानकर्मी से दुर्व्यव्हार करने की घटना के बाद फिलहाल मतगणना शुरू नहीं हो पाई है। 

पंचायत चुनाव अपडेट्स
 बक्सर में दो प्रखंडों की 16 पंचायतों में मतगणना चल रही है. इसमें सबसे पहले केसठ प्रखंड की 3 पंचायतों की मतगणना शुरू की गई है।
 पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के मतगणना केंद्र डायट में मतगणना का काम सुबह से जारी है। 5339 प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला होना है। 
खगड़िया जिले के सदर प्रखंड में सातवें चरण में 12 पंचायतों में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन के अंतिम दिन कुल 254 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया
 मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में 11 वें चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन करने का आज पहला दिन है। पहले दिन जिला परिषद, मुखिया, सरपंच पद के लिए कई प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। रतवारा-बिंदवारा पश्चिमी से मुखिया पद के प्रत्याशी अब्बु बकर ने पर्चा भरा। 

38 जिलों के 58 प्रखंडों में हुई थी वोटिंग
बता दें कि पांचवें चरण का मतदान रविवार को संपन्न हुआ था। 38 जिलों के 58 प्रखंडों में मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस चरण के तहत मुखिया और सरपंच पद की 845 सीटों और जिला परिषद सदस्य की 124 सीटों के लिए वोट डाले गए। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, 60.79% वोटिंग हुई. महिलाओं ने 59.54% और पुरुषों ने 62.04% मतदान किया। वहीं, सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 82% मतदान हुआ था, जबकि सबसे कम मुंगेर में 49.07% वोट डाले गए थे। मतदान से पहले और उस दौरान बाधा पहुंचाने के आरोप में अलग-अलग क्षेत्रों से 276 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और 48 वाहन जब्त भी किए गए थे। 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here