कोविन पर सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने वाले को दिया जाएगा इनाम

कोविन ऐप (Cowin App) के जरिए जो लोग सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाएंगे, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय उन्हें इनाम देगी.  इसके लिए कोविन ऐप में कुछ बदलाव पर सरकार विचार कर रही है. जैसे जब आप वैक्सीन लगाने जाएंगे तो आपसे पूछा जाएगा कि किसके रेफरेंस से आप आए हैं. जिस व्यक्ति के रेफरेंस से ज्यादा लोग आएंगे उसे सरकार इनाम देगी. सरकार यह योजना हर घर दस्तक के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सके इसलिए ला रही है.  कितने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भेजने पर इनाम दिया जाएगा यह क्राइटीरिया अभी तय किया जा रहा है.

सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगे इसलिए हर घर दस्तक अभियान चला रही है. इसमें ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो ऐसे लोगों को चिन्हित कर सकें जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लगाई है.  सरकार को लगता है कि ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए भेजने वाले को इनाम देने की स्कीम से लोगों को ज्यादा मोटिवेशन मिलेगा और वैक्सीनेशन की रफ्तार और तेज होगी.

कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा

बता दें, देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान जारी है. टीकाकरण के 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने के बाद अब कोरोना वैक्सीनेशन की  संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी है कि देश कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 114 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 73,44,739 डोज दी गई जिसके बाद वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,14,46,32851 हो गया है. वहीं वैक्सीनेशन के लिए अभी तक 1,17,53091 सेशन कराए गए हैं.

इस बीच एक अहम सवाल भी उठ रहा है और वो ये कि क्या एक बार फिर देश कोरोना की चपेट में आने वाला है? दरअसल पिछले दिनों देश में कई त्योहार मनाए गए और उनमें लापरवाही भी खूब बरती गई. अब चिंता इस बात की है कि हमने दिवाली और छठ तो धूमधाम से मना लिया, लेकिन क्या अब क्रिसमस भी वैसे ही मना पाएंगे? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक एंड सोशल रिसर्च की एक रिपोर्ट में भारत में तेजी से संक्रमण बढ़ने का खतरा जताया गया है. रिपोर्ट में R-वैल्यू को आधार बनाया गया है, जिससे ये पता चलता है कि एक संक्रमित से कितने व्यक्ति संक्रमित हो सकते हैं और इस लिहाज से चार राज्य ऐसे पाए गए हैं, जहां R-वैल्यू पूरे देश के औसत से ज्यादा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here