नीट परीक्षा में प्रदेश में टॉप कर देहरादून की रिया ने किया नाम रोशन

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2022 का परिणाम बुधवार देर रात जारी कर दिया। जारी सूची के अनुसार, उत्तराखंड में रिया ने 700 अंकों (99.9943896 परसेंटाइल) के साथ प्रदेश में टॉप किया है। रिया ने ऑल इंडिया 77वीं रैंक हासिल की है।

वहीं, अभय कुमार ने एससी कैटेगरी में 685 (99.965374 परसेंटाइल) के साथ ऑल इंडिया 535 वीं रैंक हासिल की। बता दें कि नीट यूजी 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी। परीक्षा में 18,72,343 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें 17,64,571 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा में 9,93,069 छात्र सफल रहे।

देहारदून की रिया ने 700 अंकों (99.9943896 परसेंटाइल) के साथ प्रदेश में टॉप किया है। रिया ने बताया कि 12वीं की कक्षा पास करने के बाद ही उन्होंने डॉक्टर बनने का सपना देखा था। शिक्षकों और परिवार के सदस्यों के सहयोग से यह सफलता मिली है। नीट परीक्षा पास करने के लिए रिया ने दो साल के क्लासरूम प्रोग्राम में आकाश बायजुस में दाखिला लिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here